गर्मी की छुट्टियों में शिक्षा का नया रंग

Breaking
*परिषदीय स्कूलों में समर कैंप बना रचनात्मकता का मंच*
*”रीडिंग कैंपेन, योग, रंगोली और बाल पत्रिका निर्माण से बच्चों में जागा आत्मविश्वास”*
*अजीतमल,औरैया।* जिले में गर्मी की छुट्टियों के दौरान बच्चों के सर्वांगीण विकास के उद्देश्य से 21 मई से 10 जून 2025 तक उच्च प्राथमिक एवं कंपोजिट विद्यालयों में समर कैंप आयोजित किया जा रहा है। बेसिक शिक्षा अधिकारी संजीव कुमार के निर्देशन में चल रहे इस विशेष कार्यक्रम के तहत शनिवार को राज्य परियोजना कार्यालय के निर्देशानुसार रीडिंग कैंपेन का आयोजन किया गया, जिसमें बच्चों ने उत्साह पूर्वक भाग लिया।
शनिवार को ब्लॉक खंड के कंपोजिट विद्यालय, उच्च प्राथमिक विद्यालय हलौआ , अजुआपुर, पुठा, बीसलपुर, शहबाजपुर, पचदेवरा, लालपुर शाहपुर, भूरेपुर, जगतपुर सॉरी गढ़िया, बिलावा, लक्ष्मी नगर में प्रधानाध्यापक के नेतृत्व में शिक्षा मित्रों ने रीडिंग कैम्पेन कार्यक्रम के अंतर्गत बच्चों से विभिन्न प्रकार की किताबें पढ़वा कर मुख्य बातें कॉपी में नोट करवायीं। इस दौरान डीसी प्रशिक्षण सौरभ गुप्ता व एसआरजी सुभाष रंजन दुबे ने बच्चों को विभिन्न पाठों को समझने और विश्लेषण करने की विधि समझाई तथा उन्हें विद्यालय की बाल पत्रिका तैयार करने के लिए प्रेरित किया। डीसी प्रशिक्षण सौरभ गुप्ता ने बताया कि समर कैंप जैसी पहल बच्चों को व्यवहारिक और रचनात्मक शिक्षा से जोड़ती है, जिससे उनमें आत्मविश्वास और अभिव्यक्ति की क्षमता विकसित होती है।।एसआरजी सुभाष रंजन दुबे ने विद्यार्थियों को पुस्तकों और समाचार पत्रों के नियमित पठन से होने वाले लाभों के बारे में जानकारी दी। बच्चों ने इस दौरान योग, टाई एंड डाई, ब्लॉक पेंटिंग, एप्रिन बनाना जैसी रचनात्मक गतिविधियों में भी भाग लिया। इसके बाद जिला समन्वयक प्रशिक्षण सौरभ गुप्ता द्वारा कंपोजिट विद्यालय हसुलिया व अकबरपुर में समर कैम्प का पर्यवेक्षण किया। इस दौरान बच्चों द्वारा बनाये गए चार्ट व अन्य रचनात्मक गतिविधियां देखकर उनका उत्साहवर्धन किया। इस दौरान उन्होंने बच्चों से मिलने वाले पोषक आहार की भी जानकारी ली।
वहीं सदर ब्लॉक के कंपोजिट विद्यालय सड़रापुर में शिक्षामित्र गजेन्द्र सिंह और नीलेश कुमारी द्वारा थीम आधारित पठन कराया गया और ‘लर्निंग बाई डूइंग’ की अवधारणा के अंतर्गत बच्चों से मिट्टी के खिलौने व फूलों व गुलाल की रंगोली बनवाकर समर कैंप में रंग भर दिए गए। ग्रामीणों ने इस पहल की सराहना करते हुए कहा कि ऐसे कार्यक्रमों से बच्चों का विद्यालयों से जुड़ाव बना रहता है और वे खेल-खेल में बहुत कुछ सीखते हैं। समर कैंप की गुणवत्ता सुनिश्चित करने हेतु जिला व ब्लॉक स्तरीय अधिकारियों की टीमों ने विभिन्न विद्यालयों का भ्रमण किया। बीईओ मुख्यालय दाताराम ने लखनापुर व दिबियापुर विद्यालयों का निरीक्षण किया, एसआरजी सुनील दत्त राजपूत ने कंपोजिट विद्यालय उमरी में गतिविधियों का अवलोकन किया। कंपोजिट विद्यालय तुर्कीपुर में बीईओ अजय विक्रम सिंह व प्रथम एजुकेशन फाउंडेशन के जिला समन्वयक मुकेश कुमार ने निरीक्षण किया। इसके अतिरिक्त एआरपी अम्बरीश बाजपेयी और शशांक पांडेय ने भी विभिन्न विद्यालयों में पहुँचकर बच्चों की सक्रिय भागीदारी की सराहना की।