बेसिक शिक्षा विभाग के शिक्षकों ने खंड शिक्षा अधिकारी शुची गुप्ता को सौंपा ज्ञापन

ग्लोबल टाइम्स 7
न्यूज़ नेटवर्क
उन्नाव ब्यूरो
फुन्नी त्रिपाठी
उन्नाव तहसील बीघापुर बेसिक शिक्षा विभाग में लगातार चल रहे प्रयोगों से परेशान शिक्षक संगठनों ने खंड शिक्षा अधिकारी को ज्ञापन देकर युग्मन किए गए विद्यालयों तथा आंगनबाड़ी के संचालन के स्पष्ट निर्देश देने सहित अन्य समस्याओं को लेकर ज्ञापन सौंपा।

बीघापुर विकासखंड में शिक्षा विभाग की अव्यवस्थाओ को लेकर प्राथमिक विद्यालय संघ की ब्लॉक इकाई के अध्यक्ष विश्वनाथ सिंह महामंत्री विजय सिंह व संरक्षक जयशंकर वर्मा तथा उच्च प्राथमिक शिक्षक संघ के अध्यक्ष राज किशोर रावत ने बी ई ओ शुचि गुप्ता को शिक्षकों की समस्याओं के लिए दिए ज्ञापन में विकास खंड में युग्मन किए गए विद्यालयों के बारे में अभी तक स्पष्ट निर्देश न मिलने पर रोष जताते हुए कहा कि कई विद्यालय ऐसे हैं जिनसे अन्य विद्यालय काफी दूरी पर हैं । युगमन के लिए विद्यालय प्रबंध समिति द्वारा प्रस्ताव भी नहीं दिया जा रहा इसके चलते युग्मन में दिक्कतें आ रही है ।16 जून के बाद विद्यालय खुलते ही स्कूल चलो अभियान वृक्षारोपण संचारी रोग कार्यक्रम शिक्षको द्वारा चलाए जा रहे के
थे उसके बाद बी एल ओ की ड्यूटी लगा दी गई है। नवंबर 2024 से शिक्षकों के चयन वेतनमान लंबित है उसका अभी तक निस्तारण नहीं किया जा सका।क्षेत्र में प्रत्येक गांव में गैर मान्यता प्राप्त विद्यालय संचालित है उन्हें तत्काल बंद कराया जाए वही कक्षा 8 तक की मान्यता लेकर इंटरमीडिएट तक की कक्षाओं का संचालन करने वाले विद्यालयों पर भी पूरी तरह अंकुश लगाया जाए यदि ऐसे गैर मान्यता प्राप्त शिक्षण संस्थाएं चलती रही तो प्राथमिक विद्यालय में नामांकन बढ़ाना टेढ़ी खीर होगा ।फरवरी महीने से रसोइयों , अनुदेशक व शिक्षामित्र का मानदेय भी नहीं मिला ।समर कैंप की धनराशि ,कनवर्जन कॉस्ट का भी समय से भुगतान नहीं हो रहा है। शिक्षक नेताओं ने कहा कि समय से समस्याओं का निस्तारण नहीं हुआ तो शिक्षक आंदोलन के लिए मजबूर होंगे।