देर रात अज्ञात वाहन की टक्कर से एक घायल एक की मौत

*टक्कर लगने से साले की मौत जीजा घायल*
*जीटी-7, डिजिटल न्यूज़ नेटवर्क टीम औरैया कानपुर मंडलब्यूरो रिपोर्ट राम प्रकाश शर्मा। 26 अक्टूबर 2024*
*#सहार,औरैया।* सहार थाना क्षेत्र के अंतर्गत शुक्रवार देर रात करीब 11 बजे सहार बिधूना मार्ग पर अज्ञात वाहन की टक्कर से एक युवक की मौत हो गयी और एक घायल हो गया।शिव दोहरे उर्फ बी पी सिंह और उनके साले शैलेंद्र मोटरसाइकिल से सहार से अपने घर वापस जा रहे थे बाबा धाम गेस्ट हाऊस के समीप किसी अज्ञात वाहन ने उनकी मोटरसाइकिल को टक्कर मार दी। इस दुर्घटना में शैलेंद्र की मौके पर ही मृत्यु हो गई जबकि शिव गंभीर रूप से घायल हो गया। राहगीरों ने पुलिस को सूचना दी। सूचना मिलते ही थाना प्रभारी अजय कुमार पुलिस बल के साथ मौके पर पहुँचे और घायल शिव को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र सहार भेजा जहाँ डॉक्टरों ने उसकी गंभीर हालत को देखते हुए मेडिकल कॉलेज तिर्वा रेफर कर दिया। मृतक शैलेंद्र का शव पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है। शनिवार सुबह, मृतक के पिता राम सिंह और अन्य परिजन सहार थाने पहुँचे और जानकारी दी कि शैलेंद्र लगभग 10 दिनों से अपनी बहन सीमा के घर बंसई में रह रहा था शैलेंद्र के भाई लालजीत ने पुलिस में शिकायत दर्ज कराई है जिसमें उन्होंने अज्ञात वाहन चालक के खिलाफ कार्रवाई की माँग की है। पुलिस ने घटना के संबंध में कार्यवाही शुरू कर दी है।