प्रधानमंत्री सूर्य घर मुफ्त बिजली योजना का अधिकाधिक प्रचार- प्रसार कराएं

प्रचार-प्रसार से लोगों में उनके प्रति जागरूकता बढ़े और वह लाभ के लिए आवेदन करें
*आमजन को योजना से मिलने वाले लाभ के संबंध में विस्तार से अवगत करायें*
*जीटी 7 डिजिटल न्यूज़ नेटवर्क टीम औरैया, प्रदेश हेड संपादक डॉक्टर धर्मेंद्र गुप्ता। 29 मार्च 2025*
*#औरैया।* 19 मार्च बुधवार को जिलाधिकारी डॉ० इन्द्रमणि त्रिपाठी ने कलेक्ट्रेट स्थित मानस सभागार में प्रधानमंत्री सूर्य घर मुफ्त बिजली योजना के कार्यों की समीक्षा करते हुए प्रगति के संबंध में जानकारी की और निर्देशित किया कि योजना का विभिन्न माध्यमों से प्रचार-प्रसार कराते हुए आमजन को जानकारी उपलब्ध करायें जिससे वह योजना के लिए आवेदन कर उसका लाभ प्राप्त कर सकें। . जिलाधिकारी ने पीएम सूर्य घर मुक्त बिजली योजना अंतर्गत लक्ष्य के सापेक्ष प्रगति के संबंध में जानकारी ली। जिस पर परियोजना अधिकारी नेडा ने बताया कि जनपद में 236 सोलर पावर प्लांट की स्थापना का कार्य पूर्ण हो गया है साथ ही 166 विद्युत उपभोक्ताओं के घर पर सोलर पावर प्लांट स्थापित करने की प्रक्रिया वेण्डरों द्वारा जारी की जा रही है। परियोजना अधिकारी नेडा ने बताया कि पीएम सूर्य घर मुक्त बिजली योजना अंतर्गत जनपद का लक्ष्य 12000 निश्चित है तथा जनपद में 10 वेंडर चयनित हैं जिसमें जनपद इटावा के वेण्डरों द्वारा भी जनपद में कार्य किया जा रहा है। जिलाधिकारी ने लीड बैंक मैनेजर को निर्देश दिए कि पीएम सूर्य घर मुफ्त बिजली योजना के अंतर्गत रूफटॉप सोलर पावर प्लांट लगाने वाले उपभोक्ताओं को सात प्रतिशत ब्याज दर पर ऋण देने में आ रही समस्याओं को परियोजना अधिकारी यूपी नेडा से फीडबैक लेकर शीघ्र समाधान कराये साथ ही वेंडरों को निर्देश दिए कि उपभोक्ताओं को बैंकों द्वारा ऋण देने में समस्या होती है तो उसकी सूची परियोजना अधिकारी यूपी नेडा को उपलब्ध कराये जिससे परियोजना अधिकारी यूपी नेडा बैंकों से समन्वय करके समस्या का समाधान कराये। . जिलाधिकारी ने अधीक्षण अभियंता विद्युत को निर्देश दिए कि विद्युत बिल, मीटर, स्मार्ट मीटर में आने वाली समस्याओं का समयबद्ध तरीके से निस्तारण करना सुनिश्चित करें साथ ही वेण्डरों द्वारा विद्युत विभाग से संबंधित शिकायत की गई जिस पर जिलाधिकारी ने परियोजना अधिकारी नेडा को निर्देश दिए कि अगर समस्या का शीघ्र समाधान नहीं होता है तो प्रमुख सचिव विद्युत को पत्राचार करें।बैठक में प्रभारी मुख्य विकास अधिकारी/परियोजना निदेशक डीआरडीए मनीष कुमार मौर्य, अधीक्षण अभियंता विद्युत वितरण औरैया लीड बैंक मैनेजर, जिला विद्यालय निरीक्षक, जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी, जिला पंचायत राज अधिकारी, समस्त खंड विकास अधिकारी सहित समस्त वेण्डर आदि उपस्थित रहें।