उत्तर प्रदेश

39 क्वार्टर देशी शराब के साथ दो अभियुक्त गिरफ्तार

ग्लोबल टाइम्स -7,डिजिटल न्यूज़ नेटवर्क, विकासखंड सहार संवाददाता बृजेश बाथम

सहायल,औरैया। पुलिस अधीक्षक चारू निगम के आदेशानुसार अपर पुलिस अधीक्षक शिष्यपाल सिंह व क्षेत्राधिकारी सुरेन्द्रनाथ सिंह के कुशल निर्देशन में थानाध्यक्ष सहायल की गठित टीम द्वारा शराब तस्करी व अवैध रूप से बिक्री के विरुद्ध चलाये गये अभियान के क्रम में बीती शाम को सबलपुर पुलिया पर शिवगंज की तरफ एवं असू चौराहे से मानधवन की ओर 2 अभियुक्तों सत्यम उर्फ संदीप पुत्र रामनरेश व कल्लू उर्फ विवेक पुत्र रमेश बाबू निवासी मानधवन थाना सहायल को क्रमशः 20 एवं 19 क्वार्टर देशी शराब के साथ गिरफ्तार कर विधिक कार्यवाही की गयी। बरामद करने वाली टीम में पंकज मिश्रा थानाध्यक्ष सहायल, उ0नि0 ज्ञानेन्द्र सिंह, उ0 नि0 गम्भीर सिंह, का0 मोनू , का0 रीतेश, का0 विष्णु है।

Global Times 7

Related Articles

Back to top button