उत्तर प्रदेश
अलीगढ़ के छर्रा में टहलने निकले बसपा नेता को अज्ञात वाहन ने मारी टक्कर, मौके पर मौत
ग्लोबल टाइम्स 7 न्यूज नेटवर्क उत्तर प्रदेश
राकेश बघेल अलीगढ़
अलीगढ़ के कस्बा छर्रा का है जहां छर्रा के रहने वाले बसपा के कद्दावर नेता उदयवीर सिंह गौतम 55 वर्ष शनिवार की सुबह रोजाना की तरह घर से टहलने के लिए निकले थे तभी पीछे से आ रहे किसी अज्ञात वाहन ने उन्हें टक्कर मार दी जिससे उनकी मौके पर ही मौत हो गई। हादसे की सूचना पहुंचते ही परिजनों में कोहराम मच गया। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पंचनामा भर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया व परिजनों की तहरीर के आधार पर अज्ञात वाहन चालक के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर कार्रवाई शुरू कर दी।
बसपा नेता की सड़क हादसे में मौत से परिजनों का रो रो कर बुरा हाल है।