उत्तर प्रदेश

सेक्रेटरी के बेटे का यू एस ए की लेम रिसर्च में हुआ चयन

ग्लोबल टाइम्स 7 डिजिटल न्यूज़ नेटवर्क अजीतमल,औरैया तहसील संवाददाता मनोज तोमर ।

अजीतमल। कस्बे के गांधी नगर मुंहल्ला निवासी पंचायत सेक्रेटरी रविंद्र कुशवाहा के बड़े बेटे का यू एस ए की लेम रिसर्च कंपनी में चयन होने पर परिजन गदगद है। वही चयन से कस्बे का नाम रोशन किया।
अजीतमल कस्बे के गांधी नगर मुहल्ले में रहने वाले पंचायत सेक्रेटरी रविंद्र कुशवाहा ने बताया की उनका बड़ा बेटा संजय कुशवाहा ने डॉ अब्दुल कलाम टेक्निकल यूनिवर्सिटी दिल्ली से वेरी लार्ज स्केल इंटीग्रेशन में एम टेक करने के बाद यू एस ए की लेम रिसर्च कंपनी में डिजाइन एंड वेरिफिकेशन इंजीनियर पद पर चयन हुआ है। संजय के इंजीनियर बनने पर परिजनो में खुशी की लहर है। एक सम्मान समारोह के दौरान संजय को मिठाई व माल्यार्पण कर स्वागत किया गया।। वही क्षेत्र के डॉ एस एस कुशवाहा,राम सिंह कुशवाहा, व जनाधिकार पार्टी के जिला अध्यक्ष समेत कार्यकर्ता मधु, सुघर सिंह,राजेश कुमार,अरविंद कटियार,हुकुम सिंह,तिलक सिंह, सचिन,गोपाल कुशवाहा,विमल सिंह,गोविंद कुशवाहा,नरेंद्र सिंह, कौशलेंद्र आदि लोगो ने शुभकामनाएं दी हैं।

Global Times 7

Related Articles

Back to top button