उत्तर प्रदेश
आजादी के अमृत महोत्सव के अंतर्गत 1 अगस्त सोमवार को असहयोग आंदोलन आरंभ कार्यक्रम मनाया जाएगा
ग्लोबल टाइम्स 7 न्यूज नेटवर्क उत्तर प्रदेश
राकेश बघेल अलीगढ़
अलीगढ़.आजादी का अमृत महोत्सव अलग-अलग कार्यक्रम के माध्यम से समारोह पूरे देश में भव्य रूप से मनाया जा रहा है। जिसकी कार्य योजना जिलाधिकारी द्वारा तैयार की गई है। अमृत महोत्सव 15 अगस्त तक मनाया जाना है, जिसके अंतर्गत जनपद में 1 अगस्त को असहयोग आंदोलन आरंभ कार्यक्रम टीकाराम इंटर कॉलेज में दोपहर 12 बजे मनाया जाएगा।उक्त कार्यक्रम की जानकारी देते हुए जिला विकास अधिकारी भरत कुमार मिश्र ने समस्त जिला स्तरीय अधिकारियों को अपने-अपने कार्यालयों में कार्यक्रम का आयोजन करते हुए फोटोग्राफ भेजने के साथ ही समाचार पत्रों में प्रकाशित करायें। इसके साथ ही विकास भवन के सभी अधिकारियों से आग्रह किया है कि दोपहर 12 बजे श्री टीकाराम कन्या इंटर कॉलेज में आयोजित कार्यक्रम में प्रतिभाग करने का कष्ट करें।