उत्तर प्रदेशलखनऊ

बिधूना संपूर्ण समाधान दिवस में आई 76 शिकायतें 18 का हुआ निस्तारण

गुणवत्तापूर्ण निष्पक्ष निस्तारण सुनिश्चित करें अधिकारी सीडीओ

जीटी-70017, राम प्रकाश शर्मा ब्यूरोचीफ औरैया।
15 जुलाई 2023

#बिधूना,औरैया।

बिधूना तहसील सभागार में शनिवार को आयोजित संपूर्ण समाधान दिवस में 76 फरियादियों द्वारा शिकायती पत्र दिए गए जिसमें संबंधित अधिकारियों द्वारा 18 शिकायती पत्रों का मौके पर निस्तारण किया। इस संपूर्ण समाधान दिवस में सबसे ज्यादा शिकायती पत्र राजस्व व पुलिस विभाग से संबंधित आए। इस संपूर्ण समाधान दिवस के मौके पर संबोधित करते हुए मुख्य विकास अधिकारी अनिल कुमार सिंह ने कहा कि संपूर्ण समाधान दिवस में आने वाली शिकायतों को संबंधित अधिकारी गंभीरता से लें और उनका निष्पक्ष ढंग से गुणवत्तापूर्ण निस्तारण शीघ्र सुनिश्चित करें। उन्होंने कहा कि शिकायतों के निस्तारण में शिथिलता किसी भी कीमत पर क्षम्य नहीं होगी। इस मौके पर उप जिलाधिकारी निशांत तिवारी सीओ अशोक कुमार सिंह तहसीलदार जितेश वर्मा नायब तहसीलदार प्रियंका पाल खंड विकास अधिकारी जितेंद्र बाबू यादव राजस्व निरीक्षक जगदेव सिंह यादव यशोदा पाल प्रमोद पाल प्रतिमा लक्ष्मी जादौन रवि कुमार अंबुज कुमार उप निरीक्षक मुनीष कुमार थाना प्रभारी बेला सुधीर भारद्वाज उपनिरीक्षक मुकेश कुमार उपनिरीक्षक रामनिवास यादव आदि अधिकारी प्रमुख रूप से मौजूद थे।

Global Times 7

Related Articles

Back to top button