मूकबधिर महिला को शौचालय में जबरन ले जाकर किया कुकर्म।

Breaking
पुलिस ने मूकबधिर महिला को मेडिकल परीक्षण के लिए भेजा
पुलिस ने अभियुक्त को लिया हिरासत में
*ग्लोबल टाईम्स 7 न्यूज नेटवर्क टीम सहार/सहायल/बिधूना औरैया संवाददाता चेतन गौर*
सहायल थाना क्षेत्र के पुर्वा बले के मजरा अचानकपुर गांव में देवी दयाल पुत्र मथुरा प्रसाद (उम्र 55 वर्ष) ने अपने ही गाँव की निवासी मूकबधिर महिला जो कि शुक्रवार दोपहर लगभग 12 बजे के बाद प्राथमिक विद्यालय के पास पशुओं के लिये चारा कटाया गया था । परिजनों के अनुसार उस महिला को वहीं बैठा दिया था। और घर के सदस्य कटा चारा लेकर घर डालने चले गए। तभी गांव का देवी दयाल वहां आकर मूक बधिर महिला को पास बने प्राथमिक विद्यालय के शौचालय में ले जाकर जबरदस्ती कुकर्म करने लगा । जब वापस परिजन वहाँ पर पहुंचे तो उनको वह महिला नही मिली इधर उधर देखने पर रोने की आवाज के सहारे शौचालय में पहुँचे तो जो देखा परिजन ने उनकी आँखें खुली की खुली रह गयी। परिजनों ने उसे पकड़ कर पुलिस को सूचना दी सूचना पाकर मौके पर पहुंचे थानाध्यक्ष विनोद कुमार व उप निरीक्षक राजीव कुमार ने आरोपी को हिरासत में लिया व मूक बधिर महिला का मेडिकल परीक्षण के लिए अस्पताल भेज दिया। वहीं थानाध्यक्ष ने बताया कि पीड़ित महिला की मां की तहरीर के आधार पर मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। मेडिकल की रिपोर्ट के आधार पर वैधानिक कार्यवाही की जाएगी।





