उत्तर प्रदेशलखनऊ
पीड़ित दलित महिला व किशोरी ने जिलाधिकारी कार्यालय पर लगाई न्याय की गुहार

ग्लोबल टाइम्स 7 ,0014 डिजिटल न्यूज नेटवर्क सम्वाददाता शिव शंकर मलासा कानपुर देहात
- कानपुर देहात के पुर गांव की पीड़ित परिवार दलित महिला ,किशोरी ने लगाई न्याय की गुहार डीएम कार्यालय पर न्याय की गुहार दर्जनो लोगो ने मारपीट और छेडछाड व कई दिन से दलित परिवार पुलिस के लगा रहा चक्कर और घटना के 5 दिन भी पीड़ितो की नही हुई सुनवाई और दबंग मोहन यादव पर जान से मारने का आरोप शिकायत करने पर जान मारने की दे रहा है धमकी और दबंग मोहन यादव ने जाति सूचक शब्द कहकर किया था गाली-गलौज और आज जब पीड़ित परिवार दलित को सीडीओ ने न्याय दिलाने का दिया अश्वासन जो अकबरपुर क्षेत्र के पुर गांव के रहने वाला है पीड़ित परिवार