उत्तर प्रदेश

जिला प्रशासन द्वारा बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों में प्रभावित परिवारों को खाद्य सामग्रियों का वितरण कराया जा रहा है

ग्लोबल टाइम्स-7 डिजिटल
न्यूज नेटवर्क
अनूप गौङ
प़शासनिक संवाददाता
कानपुर देहात
26 अगस्त 2022

जिलाधिकारी नेहा जैन के नेतृत्व में जनपद के बाढ़ प्रभावित तहसील जिसमें भोगनीपुर एवं सिकंदरा क्षेत्र के गांवों में जिला प्रशासन द्वारा बाढ़ प्रभावित परिवारों को खाद्य सामग्री पैकेट, जिला प्रशासन द्वारा मुहैया कराई जा रही है, बाढ़ प्रभावित गांव में नाव में लाइफ जैकेट पहन कर ही गांव में ग्रामवासी जा रहे हैं एवं वहा से आ रहे हैं , जिला प्रशासन द्वारा बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों में लगातार साफ सफाई, दवा छिड़काव आदि कराया जा रहा है तथा स्वास्थ्य विभाग की टीम द्वारा लोगों को दवाओं का वितरण एवं स्वास्थ्य परीक्षण भी कर रहे हैं, बाढ़ चौकियां पूरी तरह से सक्रिय हैं, जिला प्रशासन द्वारा जिला मुख्यालय में स्थापित जिला बाढ़ कंट्रोल रूम 24 घंटे सक्रिय तथा किसी को समस्या आदि हेतु अपनी शिकायत दर्ज कर निस्तारण करा सकते हैं। प्रशासनिक अधिकारीगण बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों में रहकर संपूर्ण व्यवस्थाए दुरुस्त करा रहे हैं। उप जिलाधिकारी भोगनीपुर द्वारा पथार एवं क्वटरा में 800 खाद्य पैकेट एवं केला का वितरण किया गया, इसी प्रकार सिकंदरा तहसील क्षेत्र के जैसलपुर महादेवा एवं गोहानीबांगर में 25 पैकेट खाद्य सामग्री के वितरण किए गए एवं जैसलपुर महादेवा में तीन नाव एवं गोहानीबांगर में दो नाव एवं भोगनीपुर तहसील क्षेत्र के मुसहरिया, क्वटरा, नयापुरवा, पथार, चपरघटा, डिडौलिया, नगीना बांगर आदि गांव में 20 नाव लोगों के आने जाने हेतु संचालित की जा रही हैं। जिलाधिकारी द्वारा बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों में समस्त जिम्मेदार अधिकारियों को बाढ़ से बचाव एवं राहत कार्य हेतु निर्देशित किया गया है।

Global Times 7

Related Articles

Back to top button