किसान ने अज्ञात कारणों से फांसी के फंदे पर झूलकर की आत्महत्या

सुबह 4 बजे से घर से गायब था मृतक किसान परिजनों में मचा कोहराम
जीटी-70017, रामप्रकाश शर्मा ब्यूरोचीफ औरैया।
27 अक्टूबर 2023
#बिधूना,औरैया।
पुर्वा सती बंशी के अधेड़ किसान ने गांव के समीप एक पेड़ पर फांसी के फंदे पर झूलकर अज्ञात कारणों से आत्महत्या कर ली है। सुबह तड़के घर से लापता हुआ था मृतक किसान जानकारी पर परिजनों में कोहराम मच गया है। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को फंदे से नीचे उतारकर पंचनामा भरवा कर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार अछल्दा थाना क्षेत्र के ग्राम पुर्वा सती बंशी निवासी लगभग 58 वर्षीय प्रताप राजपूत पुत्र रामेश्वर राजपूत ने अपने गांव से लगभग 200 मीटर की दूरी पर स्थित खेत के पास खड़े एक बबूल के पेड़ के सहारे गले में फांसी का फंदा डालकर आत्महत्या कर ली है। शुक्रवार की पूर्वान्ह लगभग 11 बजे गांव की दो महिलाएं खेत पर चारा लेने हुए गई हुई थी तभी बबूल के पेड़ पर शव लटकता देख उनके होश उड़ गए और उन्होंने इसकी सूचना तत्काल भागकर गांव वालों को दी। सूचना मिलते ही मृतक किसान की पत्नी राधा देवी पुत्र पिंकू शव देखकर बेहोश हो गये। जानकारी पर प्रधान प्रतिनिधि शिवनारायण भी मौके पर पहुंच गये और उनके द्वारा पुलिस को सूचना दी गई जिस पर अछल्दा थाना के वरिष्ठ उप निरीक्षक शंभू नाथ हल्का प्रभारी पहलवान सिंह तत्काल मौके पर पहुंच गए और मृतक के शव को फंदे से नीचे उतरवा कर पंचनामा भरवा कर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। मृतक किसान के परिजनों ने बताया है कि घर में किसी से उनकी कोई कहा सुनी भी नहीं हुई थी। आखिर यह आत्महत्या क्यों की है? इस संबंध में पुलिस ने बताया है कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट व तहरीर के आधार पर अग्रिम कार्रवाई की जाएगी।