उत्तर प्रदेश

निवादा गांव के सगे भाइयों की अग्निकांड में दर्दनाक हुई मौत

औरैया


*पिता के साथ दिल्ली में प्राइवेट पाइप लाइन में नौकरी करते थे दोनों भाई*
*जीटी 7 डिजिटल न्यूज़ नेटवर्क टीम औरैया, कानपुर मंडलब्यूरो रिपोर्ट, रामप्रकाश शर्मा। 11 मार्च 2025*
*#बेला,औरैया।*  बेला थाना क्षेत्र के  निवादा गांव निवासी दो सगे भाइयों की दिल्ली में नौकरी करने के बाद, झुग्गी में सो रहे दो भाइयों की अज्ञात कारणों से आग लगने जिंदा जल गायें। घटना की जांच में दिल्ली पुलिस जुटी हुई है। शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है।
     थाना बेला क्षेत्र के याकूबपुर चौकी के अतर्गति,निवादा गांव निवासी श्याम सिंह उम्र 40 वर्ष व कामता प्रसाद उर्फ रमाकांत पुत्र रामपाल दिल्ली के करकडुमा आनंद बिहार में रहकर एक प्राइवेट पाइप लाइन बिछाने वाली कम्पनी में श्रमिक के रूप में लगभग 10 वर्षो से कार्य करते थें। वे प्रति दिन की तरह 10 मार्च 2025 को शाम को कार्य पूरा होने के बाद दिल्ली करकडुमा आनंद बिहार स्थित बनी झुग्गी में दोनों भाई श्याम सिंह व कामता प्रसाद उर्फ रमाकांत अपने अन्य दो साथियों के साथ लेट गयें। परिवारीजनों की जानकारी के अनुसार 11 मार्च 2025 की सुबह 2 बजे अज्ञात कारणों से झुग्गी में आग लग गई। भीषण आग की लपटों के देखकर स्थानीय लोगों ने इसकी सूचना पास के ही फायर स्टेशन व पुलिस को दी। मौके पर पहुँचकर फायर कर्मियों व स्थानीय लोगों ने आग पर काबू पाया, लेकिन तब तक अंदर सो रहे तीन युवकों की जिंदा जलकर मौत हो गई। पुलिस व परिचित के लोगों ने घटना की जानकारी परिवार के लोगों दी। सूचना मिलते ही घर मे कोहराम मच गया।सूचना पाकर परिवार के लोग शव को पैतृक गांव लाने के लिए दिल्ली के लिए हुए रवाना। बताया जाता है कि मृतक कामता प्रसाद के 1 लड़का सौरभ उम्र 15 वर्ष व 1लड़की वर्षा मरब19 वर्ष जिसकी शादी 2 महीने के बाद जून में होनी थी। व मृतक श्याम सिंह के दो लड़की सपना 16 वर्ष व स्वाति 12 वर्ष एवं 10 वर्ष का एक बालक है। मृतक की पारिवारिक स्थित अच्छी न होने कारण दोनों युवक बाहर नौकरी के लिए गयें थे।इस हादसे के बाद परिवार के लोगों में व ग्रामीणों में शोक की लहर दौड़ गई।

Global Times 7

Related Articles

Back to top button