उत्तर प्रदेशलखनऊ

बम्बे में हुई खांदी के पानी से घिरा विद्यालय

संक्रमित वीमारियों का बढ़ा खतरा तथा आवागमन हुआ बाधित

ग्लोबल टाइम्स- 7 न्यूज़ नेटवर्क 0006
राकेश कुमार मिश्र
संवाददाता तहसील मैंथा
07 अक्टूबर 2023
# शिवली
कानपुर देहात, मैंथा ब्लॉक के अन्तर्गत बलुआपुर गाँव के पास से निकले बम्बे से खेतों की सिंचाई करने हेतु हुई खांदी से आसपास के खेतों के भर जाने के बाद उस खांदी को बंद न करने की स्थिति में निकले पानी से गांव में स्थित उच्च प्राथमिक स्कूल भी पानी से घिर गया है जिससे स्कूल आने जाने वाले छात्रों को कठिनाइयों का सामना करना पड़ रहा है | छात्रों के पानी पीने के लिए लगे हैण्डपम्प के आसपास रुका पानी भरे होने के कारण गन्दगी फैल रही है जिससे संक्रमण होने का खतरा मंडराने लगा है | वैसे भी गांव में इस समय संक्रमण फैला हुआ है जिससे विगत कुछ दिनों में कई मौतें हो चुकी हैं | मिली जानकारी के अनुसार इस समस्या के समाधान करने के संदर्भ में स्थानीय ग्राम प्रधान से कहा भी गया किन्तु अभी तक इसके निराकरण हेतु कोई कदम नहीं उठाया गया है, न ही सम्बंधित विभाग द्वारा खांदी को बंद कराया गया है और न ही किसी उत्तरदायी द्वारा शिक्षा ग्रहण करने आने वाले बच्चों के जीवन को सुरक्षित रखने हेतु कदम उठाया गया है |

Global Times 7

Related Articles

Back to top button