गुरु पूर्णिमा के शुभ अवसर पर श्री श्री 108 कंदरा स्वामी महाराज जी की विधि विधान से पूंजा अर्चन किया।

Breaking
ग्लोबल टाइम्स 7
न्यूज़ नेटवर्क
उन्नाव ब्यूरो
फुन्नी त्रिपाठी

उन्नाव तहसील बीघापुर क्षेत्र के कल्याणपुर गांव स्थित श्री श्री 10 8 कंदरा स्वामी कुटी में गुरु पूर्णिमा के शुभ अवसर पर लोक कल्याण लोकमंगल का कार्य करने वाले समाजसेवी पुष्प फाउंडेशन के राष्ट्रीय अध्यक्ष पुष्पेंद्र प्रताप सिंह व उनके बड़े भाई मानवेंद्र प्रताप सिंह अपनी पूरी टीम के सहित कंदरा आश्रम पहुंचकर अपने गुरु श्री श्री 108 कंदरा स्वामी महाराज के दर्शन कर विधि विधान से पूजन अर्चन कर कंदरा स्वामीजी का आशीर्वाद प्राप्त किया श्री श्री 108 कंदरा स्वामी महाराज कुटिया द्वारा स्मृति शेष श्री प्रेम शांता नंदपुरी जी महाराज गुरु माता का पूंजन कर आशीर्वाद प्राप्त किया गुरु पूर्णिमा के शुभ अवसर पर विशाल भंडारा का भी आयोजन किया गया जिसमें क्षेत्र वासियों ने गुरु पूजा कर प्रसाद ग्रहण किया आयोजित कार्यक्रम में सुशील मास्टर रंजन लाल राममिलन कृष्णा देवी लोधी शिवकुमार धीरज सिंह सूरत वाले छेदीलाल सुधीर गौतम रामखेलावन लोधी सतीश लोधी रासबिहारी सिंह सुदामा कुरील बबलू पासवान आरके सिंह मैनेजर सिंह राघवेंद्र सिंह पंकज सिंह कमलेश यादव आशु सिंह मीडिया प्रभारी राम जी सहित सैकड़ो लोगों ने गुरु पूर्णिमा के अवसर पर प्रसाद ग्रहण किया