उत्तर प्रदेश

कानपुर देहात परिक्षेत्र से निर्यात को बढावा देने हेतु जिला निर्यात प्रोत्साहन के अंतर्गत एक जिला निर्यात कार्यशाला का हुआ आयोजन

ग्लोबल टाइम्स-7
007
न्यूज नेटवर्क
अनूप गौङ
जिला संवाददाता
कानपुर देहात

कानपुर देहात
16 फरवरी 2024

मां मुक्तेश्वरी सभागार, कलेक्ट्रेट माती, कानपुर देहात परिक्षेत्र से निर्यात को बढावा देने हेतु जिला निर्यात प्रोत्साहन के अंतर्गत एक जिला निर्यात कार्यशाला का आयोजन विदेश व्यापार महानिदेशालय के कानपुर स्थित कार्यालय, जिला उद्योग प्रोत्साहन एवं उद्यमिता विकास केन्द्र, कानपुर देहात, फेडरेशन आँफ इंडियन एक्सपोर्टस संस्थान एवं ई.सी.जी.सी. द्वारा संयुक्त रूप से निर्यात बंधू योजना के अंतर्गत एक कार्यक्रम का आयोजन किया गया।
कार्यक्रम में अमित कुमार, आई.टी.एस, संयुक्त महानिदेशक विदेश व्यापार, कानपुर ने मुख्य वक्ता के रूप में उपस्थित उद्योग जगत के लोगों को अवगत कराया कि वित्तीय वर्ष 2022-23 में कानपुर देहात से निर्यात करीब 1242.85 करोङ रूपये रहा, जिसमें चमड़ा निर्यात 314.06 करोङ, इंजीनियरिंग उत्पाद निर्यात 477.79 करोङ, मीट निर्यात 24.43 करोङ, सब्जी(चना) का निर्यात 4.38 करोङ, फल का निर्यात 0.023 करोङ, चाय एवं मसाले का निर्यात 1.26 करोङ, गेहूँ का निर्यात 12.34 करोङ, चावल का निर्यात 7.37 करोङ, अनाज, तेल एवं बीज का निर्यात 47 करोङ एवं प्रोसेस्ड फुड(बना हुआ खाना) का निर्यात 17.47 करोङ का है
कार्यक्रम के मुख्य अतिथि आलोक सिंह, जिलाधिकारी, कानपुर देहात कानपुर ने कहा कि कानपुर देहात से निर्यात में वृद्धि की असीम संभावनायें है। उन्होनें निर्यात से जुङें विभागों से आह्ववान किया कि वे इस तरह के कार्यक्रम निरंतर आयोजित करते रहे, जिससे समय-समय पर स्टेकहोल्डर्स को निर्यात के प्रति जागरूकता मिलती रहेगी।
कार्यक्रम में विशिष्ट अतिथि के रूप में लक्ष्मी एन, मुख्य विकास अधिकारी, मोहम्मद सउद, उपायुक्त उद्योग/जिला उद्योग प्रोत्साहन एवं उद्यमिता विकास केन्द्र, कानपुर देहात, राकेश कुमार, सहायक महानिदेशक विदेश व्यापार, कानपुर, आलोक श्रीवास्तव, सहायक निदेशक/फियो(FIEO) एवं धनंजय झा, शाखा प्रबंधक/ई.सी.जी.सी. ने कानपुर देहात के समस्त स्टेकहोल्डर्स को आश्वस्त किया कि जिला प्रशासन निर्यातकों को पूरा सहयोग प्रदान करेगा।

Global Times 7

Related Articles

Back to top button