उत्तर प्रदेश बार काउंसिल चुनाव के लिए 334 नामांकन, 16 से मतदान शुरू !

#उत्तर प्रदेश
प्रयागराज, उत्तर प्रदेश बार काउंसिल चुनाव के लिए नामांकन प्रक्रिया पूरी हो गई है। अंतिम दिन 25 उम्मीदवारों ने अपने पर्चे दाखिल किए। इसके साथ ही कुल 334 उम्मीदवार चुनावी मैदान में हैं।
चुनाव का पहला चरण 16 और 17 जनवरी को आयोजित होगा।
मुख्य नामांकन करने वाले उम्मीदवार
बार काउंसिल के अध्यक्ष शिवकीशोर गौड़, उपाध्यक्ष अनुराग पांडेय, सदस्य श्रीनाथ त्रिपाठी, बलवंत सिंह, गोविंद स्वरूप, रोहिताश्व कुमार अग्रवाल, हरिशंकर सिंह, इमरान माजिद खान, मधुसूदन त्रिपाठी, पांडे राम मिस्र, अरुण कुमार त्रिपाठी, अमरेंद्रनाथ सिंह, अजय शुक्ला, अरविंद यादव, जानकी शरण पांडेय, देवेंद्र मिश्रा नगरहा, अखिलेश अवस्थी, विनीत पांडेय, दीपक कुमार महेरोत्रा सहित कई नाम शामिल हैं।
अंतिम सूची 28 नवंबर को
चुनाव अधिकारी रामकिशोर शुक्ला के अनुसार 20–21 नवंबर को नामांकन पत्रों की जांच की जाएगी। पर्चों की वापसी 27 नवंबर तक होगी।
इसके बाद 28 नवंबर को उम्मीदवारों की अंतिम सूची जारी कर दी जाएगी।
मतदान के चार चरण
पहले जारी कार्यक्रम के अनुसार मतदान चार चरणों में होगा:
16–17 जनवरी — पहला चरण
20–21 जनवरी — दूसरा चरण
27–28 जनवरी — तीसरा चरण
30–31 जनवरी — चौथा चरण






