उत्तर प्रदेशलखनऊ

बिना किसी भारांक वाले 7078 बेसिक शिक्षकों को तत्काल कार्यमुक्त करने के निर्देश

अंतर्जनपदीय स्थानांतरण:

आधे से अधिक शिक्षकों को ट्रांसफर में भारांक का मिला लाभ
16614 शिक्षकों का हुआ तबादला
7078 बिना किसी भारांक के
9536 को मिला है भारांक का लाभ

ग्लोबल टाइम्स-7
007
न्यूज नेटवर्क
अनूप गौङ
जिला संवाददाता
कानपुर देहात

कानपुर देहात

अंतर्जनपदीय तबादले का लाभ पाने वाले 9536 परिषदीय शिक्षकों को अभी कार्यमुक्त नहीं किया जाएगा। 26 जून को तबादला सूची में शामिल 16614 में से 9536 शिक्षकों को वरीयता अंक मिला है। साफ है कि इन्हें अभी मनपसंद जिले में जाने के लिए इंतजार करना होगा। इनके सभी प्रमाणपत्रों का पुन: सत्यापन किया जाएगा।
इनके अलावा 7078 शिक्षकों को तत्काल कार्यमुक्त करने के आदेश दिए गए हैं। जिला स्तरीय समिति से अनुमोदन के बाद बीएसए शिक्षकों को कार्यमुक्त करेंगे। सचिव ने बगैर भारांक ट्रांसफर शिक्षकों के कार्यमुक्त होने और कार्यभार ग्रहण करने की सूचना एक जुलाई तक मांगी है।
दूसरे जिले से कार्यमुक्त होकर आने वाले शिक्षकों को बीएसए उनकी मौलिक नियुक्ति तिथि के आधार पर रजिस्टर में कार्यभार ग्रहण कराते हुए नाम अंकित करेंगे यह जानकारी रिद्धि पाण्डेय के द्वारा दी गयी

Global Times 7

Related Articles

Back to top button