जमीनी विवाद में डबल मर्डर, दिन दहाड़े मां बेटे को मारी गोली – भरथना इटावा

ग्लोबल टाइम्स 7 न्यूज़ नेटवर्क जिला इटावा ब्यूरो चीफ बृजेश पोरवाल
शनिवार को दिनदहाड़े हुए डबल मर्डर की ख़बर से ग्रामीण क्षेत्र से लेकर इटावा मुख्यालय तक फैली सनसनी , डीएम व एसएसपी, पुलिस बल के साथ, फॉरेस्टिंग टीम, समेत प्रशासनिक आधिकारी जांच पड़ताल में जुट गए है ।
खबर उत्तर प्रदेश के इटावा से है जहां भरथना थाना क्षेत्र अंतर्गत नगला ढुलबजा में जमीनी विवाद को लेकर भतीजे ने अपने साथियों के साथ चाचा अमित 40 वर्ष को खेतो में दौड़कर गोली मार दी । अपने बेटे को बचाने आई मां राममूर्ति 65 वर्ष को फावडे से काटकर गोली मार दी ।
घटना के बाद गांव में चीख पुकार के साथ सनसनी फ़ैल गई । परिवार सहित गांव के लोग चिल्लाते हुए घटना स्थल की तरफ दौड़ पड़े। मां बेटा की मौके पर ही मृत्यु हो गई ।
सूचना के बाद भरथना सहित आसपास के थानों का भारी पुलिस बल मौके पर पहुंचकर जांच पड़ताल में जुट गया । दोनों शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया गया है ।
पत्नी रिंकी ने बताया
मृतक की पत्नी रिंकी ने बताया परिवार के ही तीन भाइयों ने गोली मारी है , 4 वर्ष पहले हमारी शादी हुई है तभी से जमीनी विवाद चला आ रहा था । एक गोली हमारे सामने मारी गई है और जब हम घर में थे तब 2,3 गोलियां को आवाज सुनाई दी थी । इस घटना से पहले हमारे बच्चे यह लोग दो बार उठाने के लिए आए थे तब CCTV कैमरा लगवाए थे । विवाद की लिखित शिकायत दो बार थाने में की थी । लेकिन कोई कार्यवाही नहीं हुई , पत्नी ने रोते हुए प्रशासनिक अधिकारियों से न्याय की गुहार लगाई है और कहां है हमारे एक ही बच्चा है और हम पैरों से विकलांग हैं।
डीएम अवनीश कुमार राय ने कहा

यहां पर दो लोगों की हत्या हुई है एसपी साहब और हम यहां मौके पर आएं है यहां जांच करने पर पता चला है इनकी जमीन और ईंट भट्ठे वाले के बीच मिट्टी उठाने को लेकर एग्रीमेंट हुआ था । उनके सहखातेदार है उनकी सहमति नहीं थी इस लिए उन्होंने यह कृत्य कारित किया है । बाकी चीजें जांच पड़ताल के बाद क्लियर हो जायेगी…
एसएसपी संजय कुमार वर्मा ने कहा

21 अक्तूबर 2023 को यहां पर महिला की फावंडे से काटकर व एक व्यक्ति की गोली मारकर हत्या करने की बात संज्ञान में आई थी । जिसके आधार पर हम और डीएम साहब मौके पर आए थे । और जो मृतिका है उनके दो पति थे दोनो की मृत्यु हो चुकी है उनकी जो संताने उन्ही के खेत से मिट्टी ले जाने को लेकर विवाद चल रहा था । उसी दिन से कार्यवाही भी की गई थी आज विवाद बड़ गया और मारपीट के बाद एक व्यक्ति को गोली से एक महिला को फावड़े चोट पहुंचाकर कुल दो लोगों की मृत्यु हुई है।
जांच पड़ताल करके मुलजिमों की गिरफ्तारी के लिए तीन टीमें लगा दी गई है । उम्मीद है शाम तक गिरफ्तारी करने में सफलता मिल जायेगी।