स्कूली वैन पोल से टकराई पांच बच्चे घायल।
ग्लोबल टाइम्स 7 डिजिटल न्यूज़ नेटवर्क अजीतमल,औरैया तहसील संवाददाता मनोज तोमर
अजीतमल।शनिवार की सुबह बाबरपुर सिकरोडी मार्ग पर स्कूली बच्चों को ले जा रही वैन अनियंत्रित होकर विद्युत पोल से टकराकर दुर्घटनाग्रस्त हो गई। वैन में सवार एक दर्जन से अधिक बच्चों में पांच बच्चे घायल हो गए।इस हादसे में वैन ड्राईवर मौके से भाग निकला।वही राहगीरों ने घायल बच्चो को बाहर निकालकर परिजनो को सूचना दी।
शनिवार को अजीतमल कोतवाली के बाबरपुर सिकरोडी मार्ग पर नारायण पब्लिक स्कूल गिरधारी पुर पढ़ने वाले नौनिहालों को लेकर जा रही वैन अनियंत्रित होकर विद्युत पोल से जा टकराई ।इस हादसे के बाद चालक बच्चो को रोता बिलखता छोड़कर मौका पाकर भाग निकला। वही प्राप्त जानकारी के अनुसार वैन में लगभग 16बच्चे सवार थे। वही राहगीरों द्वारा उन्हें सुरक्षित बाहर निकाला गयाऔर एक प्राइवेट अस्पताल में भर्ती कराया गया। वही सूचना पर आलाधिकारी मौके पर पहुंचे । वही यात्री कर अधिकारी ने 20 हजार का जुर्माना ठोकते हुए गाड़ी को पुलिस के हवाले कर दिया।इस हादसे में सृष्टि,मानवी,रेशू,प्रज्ञा,और अंशुल बच्चे घायल हो गए। वही यात्री कर अधिकारी रेहाना बानो ने बताया की वैन में 16बच्चे सवार होने की जानकारी मिली है। जबकि 12 बच्चे नियमानुसार बैठ सकते है। लेकिन ये प्राइवेट वैन थी जो अवैध रूप से बच्चो को ले जाने का कार्य कर रही थी। जुर्माना लगाया गया है।चालक फरार है पुलिस उसकी तलाश कर रही है।