घर चलो लल्ला चाय पिवावे,’ बुजुर्ग महिला ने पुलिस अधीक्षक को क्यों दिया न्योता?

कानपुर देहात में एक महिला पहुंची पुलिस अधीक्षक जहां उसने एसपी के कामों की तारीफ की है,
**कानपुर देहात पुलिस अधीक्षक महिला को कायांलय के बाहर छोड़ने आये **
ग्लोबल टाइम्स-7
007
न्यूज नेटवर्क
अनूप गौङ
जिला संवाददाता
कानपुर देहात
कानपुर देहात
कानपुर देहात में एक महिला बुजुर्ग जब पुलिस अधीक्षक कार्यालय पहुंची तो सभी उन्हें ही देखते रह गए. कानपुर देहात एसपी बीबी जीटीएस मूर्ति ने बुजुर्ग महिला से हाल चाल पूछा तो उन्होंने कहा कि तुम्हारा काम अच्छा है इसलिए शुभकामनाएं देने आईं हूं. महिला की ये बात सुनकर पुलिस अधीक्षक गदगद हो गए. महिला को सम्मान पूर्वक बाहर छोड़ने आए. भीषण गर्मी देखकर एसपी ने स्टाफ को निर्देश दिए और बुजुर्ग महिला को उनके घर तक छुड़वाया.
जानकारी के मुताबिक सिकंदरा के काशीराम कालोनी में रहने वाली 74 वर्षीय रामकली एसपी बीबी जीटीएस मूर्ति के कामों से इतनी प्रभावित हुई कि उनसे रहा न गया. वह जनसुनवाई के दौरान एसपी ऑफिस पहुंची. इस दौरान एसपी अपने कैबिन में बैठे हुए थे, महिला की उम्र देखकर एसपी ने उन्हें कुर्सी पर बैठाया. उन्होंने महिला को पानी और बिस्कुट खाने को कहे . इसके बाद जब एसपी ने उनसे कुशल-मंगल पूछा तो उन्होंने कहा वह बिलकुल ठीक हैं.
सम्मान में छोड़ी कुर्सी
बुजुर्ग महिला को ऑफिस में देखकर एसपी ने अपनी कुर्सी छोड़ी और उन्हें बिठाया इसके बाद वह बैठे. जब उन्होंने अम्मा से हाल पूछा तो उन्होंने कहा, लल्ला कोई तकलीफ नहीं, तुम्हरे अच्छे कामों के लिए शुभकामनाएं देने आए हैं. अम्मा यही नहीं रुकीं उन्होंने आगे कहा कि तुम ऐसे ही जनता की सेवा करते रहो, भगवान सब देख रहा है, तुम खूब तरक्की करोगे. एसपी ने जब ये बाते सुनी तो भावुक हो उठे. कुछ देर बाद अम्मा बोलीं- लल्ला अब हम जावत हैं, इसके बाद एसपी उन्हें बाहर तक छोड़ने आए.
गाड़ी से घर तक छुड़वाया
जब अम्मा बाहर खड़ी घर के लिए जाने लगीं तो उन्हें एसपी से कहा, घर चलो तुम्हे चाय पिवावे लल्ला. इसके बाद पुलिस अधीक्षक ने बाहर गर्मी देखी और बजुर्ग महिला की हालत देखी तो तुरंत अपनी गाड़ी से उन्हें घर तक छुड़वाने के निर्देश दिए. इसके बाद बूढी अम्मा को गाड़ी में बिठाकर उन्हें नमस्ते करके फिर से कायांलय के अंदर चले गए.