गन्दगी और गंदगी का साम्राज्य कानपुर देहात!

स्वच्छता अभियान की उड़ रही है धज्जियां
ग्लोबल टाइम्स-7 डिजिटल
न्यूज नेटवर्क
टीम
कानपुर देहात
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ स्वच्छता को लेकर लोगों से रोज अपील कर रहे हैं कि आप अपने स्वच्छ रहिए और स्वच्छता बनाए रखिए वही नगर पालिका पुखरायां लोगों को गंदगी में रहने के लिए मजबूर कर रहा है नगरपालिका पुखराया के नाथू तालाब लोहिया नगर सुखाई तालाब मैं कूड़े के ढेरों का अंबार लगा है वहीं जहां जनपद में डेंगू ने अपने पैर पसार लिए हैं अस्पतालों में मरीजों की भीड़ लगी है वही पुखरायां नगर पालिका लोगों को बीमार करने पर आमादा है जगह जगह नगर में कूड़े के ढेर व सूअरों का झुंड देखे जा सकते है जबकि कुछ दिन पहले जिला अधिकारी नेहा जैन के द्वारा अधिशासी अधिकारी को निर्देशित किया था कि नगर में साफ सफाई पर विशेष ध्यान दिया जाए लेकिन जिले के अधिकारियों का निर्देश निचले स्तर के अधिकारियों के लिए हवा हवाई हो जाता है ऐसा प्रतीत होता है की कस्बे की जनता गंदगी में रहे बीमार हो और बीमारी का साम्राज्य हो