उत्तर प्रदेशलखनऊ

रूद्र लाइब्रेरी एंड स्टडी कैफे के डायरेक्टर ने छात्रों के लिए दिया यह संदेश

ग्लोबल टाइम्स 7 डिजिटल न्यूज नेटवर्क संजय सिंह तहसील बलिया

बलिया गड़़वार रोड निकट महबूब मंजिल के समीप स्थित रूद्र लाइब्रेरी एंड स्टडी कैफे के डायरेक्टर आलोक गुप्ता ने बताया कि जनपद में हमारी तीन ब्रांच है! पहला मेन ब्रांच सिविल लाइन पुलिस चौकी, दूसरा ब्रांच गढ़वार रोड निकट महबूब मजिंल व तीसरा ब्रांच एनसीसी तिराहा पर स्थित है जिस पर छात्रों को 24 घंटे लाइब्रेरी में बैठकर पढ़ने के लिए व्यवस्थाएं दी जाती है! साथ ही लाइब्रेरी में वाईफाई की भी व्यवस्था है! छात्राओं के लिए अलग से व्यवस्था किया जाता है! असिस्टेंट मैनेजर श्रुति तिवारी ने बताया कि हमारी ब्रांच पर अलग-अलग टाइमिंग में बच्चों को लाइब्रेरी में बैठकर पढ़ने की व्यवस्था दी जाती है! यहां पर शांति स्वच्छ वातावरण रहता है! साथ ही न्यूज़पेपर हिंदी अंग्रेजी मासिक पत्रिकाएं भी आती है! साथ ही NCERT सहित सभी प्रतियोगी परीक्षाओं के किताबें उपलब्ध है!

Global Times 7

Related Articles

Back to top button