SDM नेहा मिश्रा का एक्शन, शाहपुर बाजार में चार अवैध आरा मशीनों पर छापा, लाखों की प्रतिबंधित लकड़ी जब्त !

Breaking
खबर:
संवाद सूत्र, कर्नलगंज (गोंडा)।
कर्नलगंज तहसील की एसडीएम नेहा मिश्रा ने अवैध आरा मशीनों के खिलाफ बड़ी कार्रवाई करते हुए शाहपुर बाजार में संचालित चार अवैध आरा मशीनों पर छापेमारी की। छापेमारी के दौरान प्रतिबंधित प्रजाति के पेड़ों की भारी मात्रा में लकड़ियां बरामद की गईं, जिनकी कीमत लाखों रुपये आंकी जा रही है।
कार्रवाई की भनक लगते ही आरा मशीन संचालक मौके से फरार हो गए। एसडीएम ने तत्काल सभी मशीनों को उखड़वाकर उनका संचालन बंद करवा दिया। बरामद लकड़ियों को जब्त कर वन विभाग के दारोगा अशोक कुमार पांडेय को सुपुर्दगी में लेने तथा विस्तृत रिपोर्ट तैयार करने के निर्देश दिए गए हैं।
एसडीएम नेहा मिश्रा ने बताया कि सूचना मिल रही थी कि अवैध रूप से काटी गई लकड़ियों को रातों-रात चीरकर बाहर भेजा जा रहा है। इसी के आधार पर छापेमारी की गई। उन्होंने कहा कि तैनात वन विभाग के कर्मचारियों की भूमिका की भी जांच कराई जा रही है। पूरे मामले में संबंधित धाराओं में मुकदमा दर्ज कराया जाएगा।
प्रशासन की इस कार्रवाई से अवैध लकड़ी कारोबारियों में हड़कंप मच गया है।






