उत्तर प्रदेश
उप जिलाधिकारी रणवीर सिंह की अध्यक्षता में राजनैतिक दलों के साथ आयोजित हुई!

उत्तर प्रदेश उन्नाव तहसील बीघापुर मुख्यालय में SIR की बैठक !
ग्लोबल टाइम 7
न्यूज़ नेटवर्क
उन्नाव ब्यूरो
फुन्नी त्रिपाठी
उन्नाव तहसील बीघापुर में SIR बैठक उप जिलाधिकारी रणवीर सिंह की अध्यक्षता में समस्त राजनैतिक दलों के साथ बैठक आयोजित हुई जिसमें 6 जनवरी से 6 फरवरी तक आपत्ति व ढूंढते हुए वोटर जोड़ने तथा प्रारूप 678 फार्मो को लेकर बी- एल -ए तथा बी- एल- वो, के साथ सामूहिक संवाद व वार्ता कर उक्त के संबंध में अवगत करने तथा गांव में विस्तृत प्रचार कर अनमैब्ड विलोपित व छूटे हुए वोटरों को जोड़ने को कहा गया है बैठक में भारतीय जनता पार्टी के प्रतिनिधि प्रभात सिंह व समाजवादी पार्टी से बिंदा प्रसाद बहुजन पार्टी से शिवनाथ के साथ बैठक आयोजित हुई साथ में बैठक में अन्य लोग भी उपस्थित रहे!






