महिला साइबर ठग ने सर्राफा व्यापारी को बनाया निशाना

सर्राफा व्यापारी से 45 हजार की ठगी
ग्लोबल टाइम्स-7
न्यूज़ नेटवर्क
प्रतुल कुमार
हरपालपुर/हरदोई। महिला साइबर ठग ने सर्राफा व्यापारी को 45 हजार रुपए का चूना लगाया है। स्थानीय कोतवाली पुलिस को तहरीर देकर मामले की सूचना दी गई है।
हरपालपुर कस्बे के सर्राफा व्यापारी सतेन्द्र सिंह ने पुलिस को दी तहरीर में बताया रविवार को उनके मोबाइल पर पूनम नाम की एक महिला ने फोन करके सोने के रिंग खरीदने के लिए 5 हजार रुपए भेजने की बात कही थी। थोड़ी देर बाद उनके मोबाइल पर 50 हजार रुपए का मैसेज आया। महिला ने सर्राफा व्यापारी से धोखे से 50 हजार रुपए पहुंच जाने की बात कहते हुए 45000 वापस करने के लिए कहा। सर्राफा व्यापारी सतेन्द्र ने महिला के फोन पे पर 45 हजार रुपए वापस कर दिया। बाद में जब अपना खाता चेक किया तो धनराशि उनके खाते में नहीं पहुंची थी। व्यापारी ने सोमवार को मामले की शिकायत स्थानीय कोतवाली पुलिस से की है। फिलहाल पुलिस ने मामले की अभी तक रिपोर्ट दर्ज नहीं की है। महिला साइबर ठग ने रविवार को ही इससे पहले दो सर्राफा व्यापारियों से इसी तरह से ठगने के लिए निशाना बनाया लेकिन कामयाब नही हो सकी। प्रभारी निरीक्षक सुनील कुमार सिंह ने बताया मामले की शिकायत 1930 पर दर्ज करा दी गई है। जांच पड़ताल की जाएगी।