उत्तर प्रदेश

मात्र शक्ति आशा बहुवो व आशा संगिनी के विशाल सम्मेलन मे पुष्पेन्द्र  प्रताप सिंह ने किया सम्मानित

Breaking


ग्लोबल टाइम्स 7
न्यूज़ नेटवर्क
उन्नाव ब्यूरो
फुन्नी त्रिपाठी

पुष्प फाउंडेशन के राष्ट्रीय अध्यक्ष पुष्पेन्द्र प्रताप सिंह ने विधानसभा क्षेत्र के सिकंदरपुर कर्ण के कस्बे मे केशव महराज रिसार्ट मे आयोजित विशाल सम्मान समारोह मे पूरी विधानसभा क्षेत्र के तीनो विकास खंडो की(बीघापुर, सुमेरपुर, सिकंदरपुर)आशा बहुवो का सम्मान करके आशीर्वाद प्राप्त किया कार्यक्रम मे आशा संगिनी व आशा बहुवो की भारी उपस्थिति रही कार्यक्रम मे बोलते हुवे पुष्प फाउंडेशन के राष्ट्रीय अध्यक्ष पुष्पेन्द्र प्रताप सिंह ने कहा कि आशा बहुवो के कठिन परिश्रम व कार्य करने मे होने वाली कठिनाई के बावजूद कर्तव्यनिर्वाहन मे 24 घंटे समाज के लिये हर स्वास्थ्य संबंधी समस्याओं का निदान करवाने के लिये कटिबद्व रहती है आशा बहुवो की संजीदगी से हर वर्ष हमारे समाज की सैकड़ों महिलाओ को प्रसव व स्वास्थ्य संबंधी खतरे से बचाने मे पूरी मदद करती है, पुष्पेंद्र प्रताप सिंह ने कहा कि अन्य के लिये आप आशा बहुवे होंगी लेकिन हमारे लिये आप आशा बहने है आपने समाज मे स्वास्थ्य के क्षेत्र जो अमिट योगदान दिया है उसे कभी भुलाया नहीं जा सकता है आप सभी को बारम्बार प्रणाम करता हूँ कार्यक्रम का संचालन इकबाल सिंह ने किया इस मौके पर मुख्य रूप से पवन पासवान ब्लाक प्रमुख पति बीघापुर, आशू राठौर प्रधान, राजबक्स सिंह, नरेंद्र विक्रम सिंह, बीरेंद्र सिंह फौजी,सेनू यादव,राजाराम पाल, महेंद्र सिंह, साहिल सविता, फूलचंद्र यादव, मुन्ना सिंह,धीरेन्द्र बहादुर सिंह, फुन्नी त्रिपाठी, प्रखर सिंह,सुनील सिंह,कमलेश यादव, रामजी यादव,जुगराज सिंह, राघवेंद्र सिंह, अर्चना यादव,सुदामा देवी पटेल,बैजन्ती सिंह, नीतू वर्मा, पुष्पा देवी, लक्ष्मी देवी सविता सहित सैकड़ो लोग मौजूद रहे

Global Times 7

Related Articles

Back to top button