*नाबालिग को बहला-फुसला ले जाने वाला आरोपित गिरफ्तार, किशोरी बरामद**जीटी-7, डिजिटल न्यूज़ नेटवर्क टीम औरैया, कानपुर मंडलब्यूरो रिपोर्ट, राम प्रकाश शर्मा। 12 सितंबर 2024* .*#सहायल,औरैया।* थाना क्षेत्र के एक गांव निवासी नाबालिग को एक युवक बहला फुसला कर घर से भगा ले गया था.पीड़ित पिता की तहरीर पर पुलिस ने मामला दर्ज किया था। पीड़ित पिता ने तहरीर में पुलिस को बताया था कि उसकी नाबालिग पुत्री को पड़ोसी गाँव का युवक भगा ले गया था। जिस पर कार्रवाई करते हुए सहायल थाना के उपनिरीक्षक राजीव सिंह ने गस्त के दौरान करीब चार बजे उपरेंगा के पास से आरोपित योगेश पुत्र दुर्गा प्रसाद निवासी भैंसोडी को गिरफ्तार कर लिया है। उप निरीक्षक राजीव सिंह ने बताया नाबालिग किशोरी को मेडिकल जांच के लिए जिला अस्पताल भेज दिया गया है। वहीं आरोपित को न्यायालय में पेश किया गया है।