धूमधाम से मनाया गया बुढ़वा मंगल का पर्व, हनुमान मंदिरों में उमड़ रही भक्तों की भीड़

जीटी-70025, ओम कैलाश राजपूत संवाददाता फफूँद।
26 सितंबर 2023
#फफूँद,औरैया।
नगर के ककोर मार्ग पर स्थित श्री महावीर धाम मंदिर परिसर में बुढ़वा मंगल पर्व पर हनुमान जी के मन्दिर को मंगलवार को विशेष रूप से सजाया गया। हनुमान मन्दिर में सुबह से ही भक्तों की भीड़ लगनी शुरु हो गयी। मन्दिर में हनुमान जी के जयकारों के साथ भक्त भगवान राम के भी जयकारे लगा रहे थे। बुढ़वा मंगल पर मंदिरों पर होने वाली भीड़ को देखते हुए विशेष इंतजाम किये गये ताकि दर्शनार्थियों को परेशानी का सामना न करना पड़े। साथ ही सुरक्षा को देखते हुये मंदिरों सीसीटीवी कैमरे भी लगाये गये जिससे संदिग्धों पर नजर रखी जा सके।
प्रत्येक वर्ष की भांति इस बार भी बुढ़वा मंगल पर्व को लेकर उत्साह से तैयारियां की गयी थी। मंदिरों की साफ-सफाई की गयी साथ ही मन्दिरों को लाइट व झूमर से सजाया गया। इस पर्व पर मंदिरों में भीड़ अत्यधिक होती है, जिसके चलते महिला और पुरुष श्रद्धालुओं के दर्शनों के लिए अलग व्यवस्थाएं की गयी। बुढ़वा मंगल को लेकर धार्मिक आयोजन भी किये गये, साथ ही अखंड रामायण, सुंदरकांड का पाठ भी किया गया। इसके साथ ही कई स्थानों पर हनुमान चालीसा और हनुमान बाहुक का पाठ किया गया। और मन्दिर में आने वाले सभी भक्तों को प्रसाद भी वितरित किया गया।महावीर धाम मंदिर के पुजारी ने बताया कि आज के दिन जब भगवान राम के समक्ष बैठक हो रही थी तभी हनुमान जी का पूरे शरीर पर सफ़ेद बाल दिखाई दिये, सभी लोगों को वह बूढ़े दिखने लगे। उस दिन भाद्र पक्ष का अंतिम मंगलवार था, तभी से यह पर्व मनाया जाने लगा। इसके अलावा श्रद्धालुओं का कहना है वह कई वर्षों से आ रहे है और जो भी यहां पर सच्चे मन से जो भी मांगता है उसकी मनोकामना पूरी होती है। वही मंदिर के बाहर मेले भी लगाया गया।मेले से छोटे छोटे बच्चे ने खिलोने आदि समान की खूब खरीददारी की। शाम को महाआरती का आयोजन किया गया। जिसमें हजारो की संख्या में श्रद्धालु शामिल हुए। श्रद्धालुओं की सुरक्षा की दृष्टि से भारी पुलिस फोर्स मौजूद रहा।