भीषण गंदगी के कारण मच्छरों का प्रकोप बढ़ाअभी तक नही कराया गया नाली का निर्माण।

ग्लोबल टाइम्स 7 डिजिटल न्यूज नेट वर्क,कंचौसी,सहार ब्लॉक ब्यूरो बृजेश बाथम।
कंचौसी/ औरैया
सहार ब्लॉक के कस्बा कंचौसी बाजार में वार्ड नंबर 9 के अंतर्गत घनी बस्ती में रहने वाले लोगो का कहना है कि कई वर्षों से नाली का निर्माण न होने के कारण यहां पर जल भराव होने से भीषण गंदगी का अंबार है। मच्छरों और बिसैले कीटाणुओं का प्रकोप इतना बढ़ गया है कि लोगों का रात में सोना भी दुश्वार है। वर्षों से इस वार्ड में न तो कोई साफ सफाई की गई और नाही कोई ग्राम पंचायत की ओर से सफाई कर्मी की व्यवस्था की गई। हैरत की बात तो यह है कि यह गंदगी का प्रकोप वर्तमान ग्राम प्रधान के घर के पीछे का है। इस बस्ती में रहने वाले अधिकाश लोग मजदूर अथवा छोटे किसान है। बस्ती के लोगो का कहना है कि कई बार ग्राम प्रधान से साफ सफाई और नाली के निर्माण कराने के लिए कहा गया लेकिन आज तक न तो कोई सफाई कर्मी भेजा गया और नाही नाली निर्माण के कोई ब्लॉक स्तर का अधिकारी यहां देखने आया। बस्ती के लोग अत्यंत भयभीत और चिंतित है कि इस गंदगी के कारण बस्ती और आसपास भयानक जानलेवा बीमारी न फैल जाए। बस्ती के लोगों ने शीघ्र ही शासन प्रशासन से मांग की है कि सर्व प्रथम यहां साफ सफाई करवाकर कीट नाशक दवा का छिड़काव करवाया जाए ताकि आने वाले भविष्य में लोगो को किसी भयंकर बीमारी का सामना न करना पड़े और बढ़ते हुए मच्छरों के प्रकोप से भी राहत मिल सके। अब देखना यह है कि कब तक बस्ती के लोगो को इस समस्या से निजात मिलेगी।