उत्तर प्रदेश

भारतीय किसान यूनियन के प्रदेश सचिव की अज्ञात कार में सवार बदमाशों ने मारपीट कर लूटा।

ब्रेकिंग


ग्लोबल टाइम्स 7 डिजिटल न्यूज  नेट वर्क ,टीम औरैया ब्लॉक संवाददाता बृजेश बाथम।


औरैया कोतवाली क्षेत्र के ग्राम बिरिया के निकट बाइक पर जा रहे भारतीय किसान यूनियन के प्रदेश सचिव अरविंद त्रिवेदी के साथ हुई मारपीट और लूटपाट की घटना का अभी तक कोई जानकारी  नहीं मिली।
प्राप्त जानकारी के अनुसार अरविंद त्रिवेदी पुत्र शालिग्राम त्रिवेदी ने कोतवाली औरैया में एक लिखित प्रार्थना देकर शिकायत की हे जिसमें यह उल्लेख किया गया कि दिनांक 4/8/2025 को समय शाम 8 बजे जब अपने गांव कंचौसी वापस आ रहे थे तभी ग्राम बिरिया के निकट अज्ञात कार ने गाड़ी को उनकी बाइक के सामने खड़ा कर दिया उसमें सवार बदमाशों में जयकेश यादव उर्फ भूरे पुत्र ना मालूम निवासी कस्बा दिबियापुर ,रविन्द्र निषाद पुत्र ना मालूम निवासी ग्राम इटहा  थाना सहायल जनपद औरैया  कार से बाहर आए और लात घूंसों से मारपीट की उन्हीं में रबिंद्र ने  जेब से 17500 रुपए निकाल लिए। और धमकी देते हुए  कार में सवार होकर भाग गए।  प्रार्थी अत्यंत दुखी और निराश है क्योंकि अभी तक  एफआईआर दर्ज नहीं हुई ओर  घटना की जांच भी नहीं की गई। इस संबध में एसएचओ औरैया ने बताया कि मामले की जांच कर कार्यवाही की जाएगी।

Global Times 7

Related Articles

Back to top button