रक्षाबंधन पर्व को लेकर उपजिलाधिकारी की अध्यक्षता में पीस कमेटी की बैठक आयोजित हुई

Breaking
ग्लोबल टाइम्स 7
न्यूज़ नेटवर्क
ब्यूरो उन्नाव
फुन्नी त्रिपाठी
उन्नाव तहसील बीघापुर बारा सगवर थाना क्षेत्र के बक्सर चौकी परिसर में उपजिलाधिकारी की अध्यक्षता में रक्षाबंधन पर्व को लेकर पीस कमेटी की बैठक आयोजित हुई। बैठक में आए स्थानीय व्यापारियों व क्षेत्रीय गणमान्य लोगों को संबोधित करते हुए एसडीएम रणवीर सिंह ने कहा कि रक्षाबंधन, जन्माष्टमी व स्वतंत्रता दिवस का पर्व श्रद्धा और उल्लास के साथ होना चाहिए। रक्षाबंधन के त्योहार पर बक्सर घाट पर जुटने वाली गंगा स्नानार्थियों की भीड़ को काबू करने के लिए स्थानीय वारंटरीयों की नियुक्ति करने हेतु निर्देश दिया। क्षेत्राधिकारी ने कहा कि मेले में अराजक तत्वों द्वारा माहौल बिगाड़ने का काम किया जाता है उससे सभी को सतर्क रहना होगा। किसी भी स्थिति में पुलिस प्रशासन को तत्काल सूचना दें। बैठक में थानाध्यक्ष धर्मेन्द्र नाथ मिश्रा, प्रधान प्रतिनिधि राम बदन, डिम्पल द्विवेदी, मोहित, सिद्धू सिंह, अनिल आदि मौजूद रहे।