विश्वकर्मा समाज की बैठक में विश्वकर्मा जयंती मनाई जाने पर हुआ मंथन

*आगामी 17 सितंबर को विश्वकर्मा पूजा के साथ शहर में निकाली जाएगी ऐतिहासिक शोभायात्रा* *जीटी 7 डिजिटल न्यूज़ नेटवर्क टीम औरैया कानपुर मंडलब्यूरो रिपोर्ट, रामप्रकाश शर्मा। 04 अगस्त 2025* *#औरैया।* आगामी 17 सितंबर विश्वकर्मा जयंती व पूजा का आयोजन किया जाएगा। इसके साथ ही शोभा यात्रा को भव्य एवं ऐतिहासिक बनाने के लिए एक बैठक का आयोजन शहर के मोहल्ला नरायनपुर प्रधान डाकघर के समीप बड़े लाल शर्मा के आवास पर आज रविवार 3 अगस्त आहूत की गई। बैठक में मौजूद लोगों ने एजेंडा की बिंदुओं पर अपने- अपने सुझाव रखें। विश्वकर्मा जयंती, पूजा एवं शोभायात्रा को ऐतिहासिक बनाने के लिए मौजूद लोगों ने समर्थन किया। शोभा यात्रा को सफल बनाने के लिए समाज द्वारा कवायद तेज कर दी गई है। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि जिला अधिकारी होंगे। बैठक के अंत में पूर्व उपनिरीक्षक के भतीजे के आकस्मिक निधन पर 2 मिनट का मौन धारण कर शोक संवेदना व्यक्त की गई। . शर्मा विश्वकर्मा एवं मैथिल समाज की आज रविवार 3 अगस्त को हुई बैठक में अखिल भारतीय विश्वकर्मा शिल्पकार महासभा के जिला अध्यक्ष रामआसरे विश्वकर्मा ने अपने संबोधन में कहा कि विश्वकर्मा ने देश का हित चिंतन करते हुए अनेक प्रकार के अस्त्र-शस्त्र एवं सुई से लेकर कलपुर्जे बनाएं जिसे कभी भुलाया नहीं जा सकता है। इसी को लेकर 17 सितंबर को विभिन्न कारखानों में भगवान विश्वकर्मा की पूजा की जाती है। उन्होंने कहा कि इस वर्ष विश्वकर्मा जयंती एवं पूजा का कार्यक्रम भव्यता के साथ ऐतिहासिक कराया जाएगा। कार्यक्रम बैठक के दौरान मैथिल, शर्मा, विश्वकर्मा समाज के जिला अध्यक्ष नाथूराम शर्मा, अखिल भारतीय विश्वकर्मा शिल्पकार महासभा की पूर्व जिला अध्यक्ष रमेश चंद्र शर्मा, शैलेंद्र शर्मा कंप्यूटर वाले के अलावा अन्य लोगों ने अपने-अपने सुझाव रखें। कुछ सुझावों पर सभी ने सहानुभूति प्रदान करते हुए विश्वकर्मा जयंती पर कार्यक्रम को गति प्रदान करने के लिए अपनी संस्तुति प्रदान की है। बैठक के अंत में पूर्व उपनिरीक्षक राम आसरे विश्वकर्मा के भतीजे के आज ही आकस्मिक निधन पर दो मिनट का मौन रखकर श्रद्धांजलि एवं शोक-संवेदना व्यक्त की गई। बैठक की अध्यक्षता रमेशचंद्र शर्मा जरूहौलिया ने संचालन रमेश शर्मा ने किया। बैठक के दौरान प्रमुख रूप से उपनिरीक्षक राम आसरे विश्वकर्मा, मुकेश कुमार शर्मा, शैलेन्द्र शर्मा, प्रबंधक चंद्र प्रकाश शर्मा, पूर्व प्रधान नमना प्रसाद शर्मा, रामचंद्र शर्मा, श्रीकृष्ण शर्मा, लालू शर्मा, प्रेम चंद शर्मा,पवन ओझा, बड़े लाल शर्मा, छोटे लल्ला शर्मा, सुरेंद्र शर्मा, रोहित शर्मा, संजीव कुमार शर्मा, पुष्पेन्द्र कुमार शर्मा, अरुण कुमार शर्मा, गोविंद कुमार शर्मा, राम प्रकाश शर्मा, हरि शंकर शर्मा, वृज मोहन शर्मा, सुरेश चन्द्र शर्मा, ओम प्रकाश शर्मा पूर्व प्रधान, सुरेश ओझा आदि मौजूद रहें।