संदिग्ध परिस्थितियों में युवक की घर के अंदर हुई मौत फैली सनसनी

पुत्री बोली मैंने पिता की चीख सुनी मेरे पहुंचने पर मां ने पिता को नहीं दिखाया
ग्लोबल टाइम्स-7, डिजिटल न्यूज़ नेटवर्क, जिला संवाददाता राम प्रकाश शर्मा औरैया।
औरैया। कोतवाली बिधूना क्षेत्र के रुरुकलां गांव में एक दलित युवक की संदिग्ध परिस्थितियों में उसके ही मकान के अंदर मौत हो गई है। मृतक की पुत्री ने अपने पिता की चीखें सुनने और उसकी मां द्वारा दरवाजा न खोलने की बात कहीं जाने से सुई सीधी पत्नी के आसपास घूमने लगी है। जानकारी पर पहुंची पुलिस ने मौका मुआयना कर शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा है, वही फॉरेंसिक टीम द्वारा भी मौके से नमूने लिए गये। शक के आधार पर पुलिस ने मृतक की पत्नी को भी पूछताछ के लिए हिरासत में लिया है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार बिधूना कोतवाली क्षेत्र के ग्राम रुरुकलां निवासी लगभग 35 वर्षीय दलित भूरे जाटव पुत्र मोतीलाल शुक्रवार को पड़ोस के मुग्गपुर गांव में लहसुन की निराई करके सब्जी लेकर शाम को अपने घर लौटा था। खाना खाने के बाद वह अपने कमरे में सोने के लिए लेट गया। उसकी पत्नी रीमा ने अपनी बड़ी पुत्री लगभग 12 वर्षीय नाजुक को अपने ताऊ के घर सोने भेज दिया। जबकि उसकी छोटी पुत्री लगभग 10 वर्षीय महक व लगभग 5 वर्षीय पुत्र संस्कार मकान के बाहर वाले कमरे में सो गये। मृतक की बड़ी पुत्री नाजुक ने बताया है कि रात में उसने अपने पापा के चीखने की आवाज सुनी जिस पर वह ताऊ के घर से अपने घर पर आई, लेकिन उसकी मां ने दरवाजा नहीं खोला। जिस पर वह वापस लौट गई, और बाद में वह फिर पापा को देखने आई और मम्मी से फिर पापा के बारे में पूछा और उन्हें दिखाने के लिए कहा, लेकिन उसकी मम्मी ने गेट तो खोल दिया, किंतु उसे पापा को देखने नहीं दिया और कहा उन्होंने कोई सपना देखा होंगा इसी लिए चीख पड़े होंगें। बाद में वह ताऊ के घर ना जाकर अपने छोटे भाई बहन के साथ बाहर के कमरे में लेट गई और सुबह उठी तो देखा कि उसके पापा की मौत हो चुकी थी। उसने इसकी जानकारी अपने ताऊ के साथ मोहल्ले वालों को दी। जिस पर लोगों की भीड़ जमा हो गई और उसके परिजनों में कोहराम मच गया। ग्रामीणों द्वारा घटना की सूचना तत्काल पुलिस को दी गई। जिस पर सीओ बिधूना महेंद्र प्रताप सिंह निरीक्षक अपराध श्रीकेश भारती तत्काल पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंच गये और मौका मुआयना कर शव को अपने कब्जे में लेकर पंचनामा भरवा कर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। वही फॉरेंसिक टीम द्वारा भी घटनास्थल पर पहुंचकर नमूने लिए गये हैं। मृतक की भाभी मिथिलेश कुमारी पत्नी सुनील कुमार का कहना है कि उसके देवर भूरे के परिवार से काफी समय से बोलचाल आना जाना नहीं था। कल ही उनकी बड़ी लड़की मेरे यहां लेटने आई थी और कहा था कि मम्मी ने लेटने के लिए भेजा है। उसने यह भी बात कही है कि उसने भी देवर भूरे के चीखने की आवाज सुनी थी। बताया गया है कि घटनास्थल से पुलिस को एक मोबाइल भी मिला है। जिसकी जांच पड़ताल की जा रही है। इस घटना को लेकर मृतक की पत्नी को पुलिस द्वारा पूछताछ के लिए हिरासत में लिया गया है। इस संबंध में पूछे जाने पर सीओ महेंद्र प्रताप सिंह ने बताया है कि संदिग्ध परिस्थितियों में शव मिला है। विभिन्न माध्यमों से साक्ष्य जुठाए जा रहे हैं। वही प्रथम दृष्टया मृतक के शरीर पर चोट आदि जैसे निशान नजर नहीं आये। पोस्टमार्टम रिपोर्ट एवं अन्य साक्ष्यों के आधार पर अग्रिम कार्रवाई की जाएगी।