ट्रक आमने-सामने फसने से नहरपुल पर एक घंटे लगा रहा जाम

जीटी-70026, वृजेश वाथम ब्यूरो विकासखंड सहार।
30 जनवरी 2024
#कंचौसी,औरैया।
कंचौसी कस्बे में नहर के पुल का चौड़ीकरण न होने के कारण आए दिन जाम लगा रहता है। जाम लगने से मार्ग के दोनों ओर दो दर्जन से अधिक वाहन जाम में फंस गये। आने-जाने वाले राहगीरों सहित वाहन चालकों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ा।
मंगलवार दोपहर लगभग 12 बजे नहरपुल पर लंबा जाम लग गया पुलिस ने मशक्कत के बाद जाम को खुलवाया।कस्बे के औरैया रसूलाबाद मुख्य मार्ग स्थित नहर के पुल का चौड़ीकरण न होने से आए दिन भीषण जाम की स्थिति रहती है। कस्बे के व्यापार मंडल सहित अनेक समाजसेवी कई बार जनप्रतिनिधियों सहित जिले के उच्च अधिकारियों से पुल चौड़ीकरण की मांग कर चुके हैं। छोटी नहर पुल का चौड़ीकरण हर बार कागजों तक ही सीमित रह जाता है। पुल सकरा होने दो ट्रक आमने सामने फस गए जिससे सड़क के दोनो तरफ लंबा जाम लग गया।जिसके चलते मंगलवार को नहर पुल पर वाहनों से भीषण जाम लग गया। मौके पर कंचौसी चौकी इंचार्ज ने जाम को खुलवाया करीब एक घंटे तक जाम लगा रहा।