राज्य मंत्री ने द्वितीय सड़क सुरक्षा पखवाड़ा के अंतर्गत जागरूकता वाहन को दिखाई हरी झंडी, लोगों को दिलाई शपथ

यातायात नियमों का करें पालन, निर्धारित गति में ही चलाएं वाहन: राज्यमंत्री
ग्लोबल टाइम्स-7
007
न्यूज नेटवर्क
अनूप गौङ
जिला संवाददाता
कानपुर देहात
कानपुर देहात
15 दिसंबर 2023
राज्य मंत्री श्रीमती प्रतिभा शुक्ला ने कलेक्ट्रेट परिसर से द्वितीय सड़क सुरक्षा पखवाड़ा के अंतर्गत सड़क सुरक्षा जागरुकता वाहनों को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। राज्यमंत्री ने जनता से यातायात नियमों का पालन करने की अपील की।उन्होंने कहा सड़क सुरक्षा का मतलब सिर्फ यातायात नियमों का पालन करना नहीं होता, बल्कि इसमें हमारी जिम्मेदारी भी शामिल होती है। हमें अपने को सुरक्षित बनाए रखने के लिए सतर्क रहना चाहिए और दूसरों को भी यातायात नियमों का पालन करने के लिए प्रेरित करना चाहिए।इस पखवाड़े में, हमें अपनी 0जागरूकता को बढ़ाना है और यह सुनिश्चित करना है कि हमारी सड़कें सुरक्षित हैं। हमें यह भी ध्यान में रखना चाहिए कि हमारे यातायात के तरीके दूसरों के लिए भी सुरक्षित हों ताकि हम सभी मिलकर एक सुरक्षित और स्वस्थ समाज बना सकें।आइए हम सभी मिलकर इस सड़क सुरक्षा पखवाड़े को सफल बनाएं और एक अच्छी शुरुआत करें। उन्होंने कहा सभी लोग परिवहन विभाग द्वारा बनाए गए मानकों, नियमों का पालन करें, निर्धारित गति में ही वाहन चलाएं। परिवहन विभाग व यातायात से संबंधित अधिकारियों को निर्देशित किया कि हाईवे पर निर्धारित स्थान पर यातायात संकेतको को लगाया जाए, साथ ही साथ वाहनों के प्रदूषण स्तर, फिटनेस की जांच समय-समय पर की जाए, निर्धारित क्षमता से अधिक यात्रियों को ले जाने वाले वाहनों पर नियमानुसार कार्यवाही की जाए, स्कूल में चलने वाले वाहनों पर विशेष ध्यान दिया जाए। छात्र-छात्राएं, कैडेट्स और पुलिसकर्मी यातायात माह के दौरान स्लोगन, पोस्टर और इंटरनेट मीडिया के माध्यम से यातायात नियमों के बारे में जन सामान्य को जानकारी दें। लोगों को ट्रैफिक में लापरवाही से होने वाले नुकसान के बारे में जागरुक करें। ट्रैफिक पुलिस को निर्देश दिए कि यातायात नियमों को तोड़ने वाले, शराब पीकर वाहन चलाने वाले और दोपहिया वाहनों पर तीन सवारी बैठाने वाले लोगों के विरुद्ध कार्रवाही करें। इसके पूर्व राज्य मंत्री द्वारा लोगों को सड़क सुरक्षा के नियमों का पालन करने हेतु शपथ भी दिलाई।
इस मौके पर अपर जिलाधिकारी प्रशासन जेपी गुप्ता, अपर पुलिस अधीक्षक राजेश पांडेय, परिवहन विभाग के अधिकारी गण, यातायात प्रभारी आदि उपस्थित रहे।





