उत्तर प्रदेशलखनऊ

पत्रकार के साथ दबंगो ने की मारपीट पुलिस लगी लीपापोती में

जीटी-70025, ओम कैलाश राजपूत संवाददाता फफूँद।
15 सितंबर 2023

#फफूँद,औरैया।

शुक्रवार को नगर के चौबे के तालाब के पास पत्रकार के साथ दबंगो ने की मारपीट पत्रकार शिव नारायण पुत्र गोपाल कृष्ण निवासी मुहल्ला चमनगंज कबरेज करने के लिए कोठीपुर जा रहा था, तभी घात लगाए बैठे विपक्षीगण तीन बाइको पर सवार आकाश पुत्र राजनरायन तिवारी निवासी सेहुदपुर बिहारी व अज्ञात साथियों के साथ आया और मारपीट करने लगा। उसी समय पत्रकार के साथ में निखिल यादव मोहल्ला चमनगंज निवासी बीच- बचाव करने लगा, तभी विपक्षी लोगों ने उसके साथ भी मारपीट की घटना को अंजाम दिया। उसी समय तुरंत पत्रकार शिव नारायण मिश्रा ने चीता मोबाइल को फोन से अवगत कराया। मौके पर पहुंची चीता मोबाइल पुलिस विपक्षी के गांव गई। तब तक विपक्षी भाग चुका था। इस प्रकरण को जांच करने के लिए क्षेत्राधिकारी भरत पासवान घटना स्थल पर चार पांच घण्टे बाद पहुंचे तो उन्होंने वहां पर बकरी चरा रहे बच्चों से पूंछा कि यहां पर कोई मारपीट की घटना हुई है, तो बकरी चरा रहे बच्चे ने बताया कि यहां चौबे के तालाब पर कोई ऐसी घटना नहीं हुई है। पीड़ित ने थाने जाकर लिखित तहरीर दी है। जिसके बाद पुलिस ने डाक्टरी परीक्षण के लिए पत्रकार व उसके साथी निखिल यादव को सीएचसी दिबियापुर डाक्टरी परीक्षण को भेजा है। वहीं पुलिस, नेताओं के फोन आने को लेकर लीपापोती कर रही है।

Global Times 7

Related Articles

Back to top button