उत्तर प्रदेशलखनऊ

नए वर्ष के शुभ अवसर पर 38 मरीजों को भेजा गया चित्रकूट

Ashish singh
District correspondent
Global times 7news network

भिटौरा ब्लॉक के बलराम श्री कृष्ण इंटर कॉलेज चितीसापुर फतेहपुर में विशाल निशुल्क नेत्र शिविर का आयोजन किया गया, नेत्र शिविर आयोजक अवधेश प्रताप सिंह यादव प्रधानाचार्य ओपी यादव इंटर कॉलेज बिलंदा एवं कार्यक्रम के मुख्य अतिथि श्री अंशु सिंह सेंगर केंद्रीय राज्यमंत्री मा0 कौशल किशोर जी सांसद प्रतिनिधि एवं जिला प्रभारी

नशा मुक्त फतेहपुर ने अपने संरक्षण में रहकर सद्गुरू नेत्र चिकित्सालय चित्रकूट की तरफ से क्षेत्रीय लोगों के नेत्रों का परीक्षण कराया गया जिसमें 147 पुरुषों एवं महिलाओं का नेत्र परीक्षण हुआ नेत्र परीक्षण के दौरान 38 मोतियाबिंद से पीड़ित व्यक्तियों को ऑपरेशन के लिए चित्रकूट भेजा गया इस अवसर पर प्रबंधक ओम प्रकाश यादव प्रधानाचार्य धर्मवीर लोधी धर्मेंद्र सिंह कामता प्रसाद कुदरत अली श्रवण कुमार धर्मेंद्र सिंह यादव सुनिलेश प्रताप रमाकांत मिश्रा सत्येंद्र कुमार सूर्यभान लवकुश शुक्ला सुमन देवी रुचि शुक्ला सुलेखा देवी स्टाफ उपस्थित रहे।

Global Times 7

Related Articles

Back to top button