राष्ट्रीय खेल दिवस एवं मेजर ध्यानचंद जी के जन्मदिन के अवसर पर खेल खुद आयोजित

देश में एकता व भाईचारे को बढ़ावा देती हैं खेलकूद प्रतियोगिताएं — खेलगुरु बृजरत्न अशोकशेखर पहलवान ।।
Praveen mishra
GlobalTimes-7news
Mathura(up)
मथुरा/आर एस डी पब्लिक स्कूल गांव नगला माना सौंख रोड मथुरा पर एक दिवसीय खेलकूद प्रतियोगिता का आयोजन आर एस डी पब्लिक स्कूल के प्रबंधक श्री राजकुमार सिंह जी द्वारा किया गया जिसमें खो खो व ताला चाबी खेलकूद प्रतियोगिता का आयोजन किया गया इस प्रतियोगिता का उद्घाटन खेलगुरु बृजरत्न अशोकशेखर पहलवान द्वारा टॉस उछाल कर खिलाड़ियों का परिचय प्राप्त कर किया गया,

इस अवसर पर अशोकशेखर पहलवान ने कहा खेलकूद प्रतियोगिताओं से देश में एकता को भाईचारे को बढ़ावा मिलता है इसके साथ साथ प्रत्येक खिलाड़ी का मानसिक व शारीरिक विकास भी होता है इसलिए समय-समय पर खेलकूद प्रतियोगिताओं का आयोजन होते रहना चाहिए जिससे खिलाड़ियों को खेलने का मौका मिल सके इस अवसर पर श्री अजय शर्मा जी नगर कार्यवाहक आरएसएस पवन शर्मा जी बौद्धिक प्रमुख आरएसएस मथुरा , प्रिंसिपल श्री बनवारी लाल जी, विष्णु पहलवान, अंकित पहलवान, नानक चंद भगत जी, कारे सिंह , महाराज सिंह जी, जय भगवान पहलवान, लक्ष्य पहलवान आदि उपस्थित थे ।।