उत्तर प्रदेश

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के आदेश की जिम्मेदार उडा रहे धज्जियां

ई-रिक्शा व आंटो ड्राईवरो ने चौराहे व तिराहे पर बना रखे अवैध स्टैंड

जीटी-70025, ओम कैलाश राजपूत संवाददाता फफूँद।
02 दिसंबर 2023

फफूंँद,औरैया। नगर के मुख्य तिराहे व चौराहों पर जाम लगा रहे टेंपो व ई-रिक्शा,नगर में बना रखे हैं अवैध स्टैंड नगर में रास्तों को घेर कर खड़े हो जाते हैं छोटे वाहन जिम्मेदार नहीं रोक पा रहे कई जगह बने अवैध स्टैंड। जब कि फफूंँद नगर पंचायत ने नुमाइश मैदान में स्टैंड बनवा दिया था। फिर भी यह आंटो व ई- रिक्शा चालक नहीं मान रहे हैं।
अगर जिम्मेदार लोग नगर में आकर नजारा देखें तो अछल्दा चौराहा, मुहल्ला चमनगंज मैन तिराहा, चमनगंज नाला की पुलिया, ख्यालीदास तिराहे पर देखने को मिल जाएंगे।जब कि माननीय मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के सख्त आदेशों की उड़ाई जा रही धज्जियां कोई भी आला अधिकारी देखने वाला नहीं है। वहीं ख्यालीदास तिराहे पर बने अवैध आंटो स्टेंड जो पाता के लिए जाते हैं बिना फिटनेस व बीमा और तो और कई लोगों के पास लाईसेंस भी नहीं है सड़को पर फर्राटा भर रहे। जिससे सवारियों की जान जोखिम में डाल रहे हैं। मनमर्जी से जहां-तहां खड़े होकर सवारियों को उतारने-चढ़ाने लगते हैं। इसके चलते नगर में जाम की समस्या बढ़ती जा रही है।

Global Times 7

Related Articles

Back to top button