अपराध नियंत्रण हेतु संचालित अभियान के तहत पुलिस को मिली बड़ी सफलता

*पांच किलो अवैध गांजे के साथ वैगनआर कार सवार दो युवकों को किया गिरफ्तार*
*ग्लोबल टाइम्स- 7 न्यूज़ नेटवर्क 0006*
*राकेश कुमार मिश्रा*
*उपजिला संवाददाता*
*13 नवम्बर 2024*
शिवली, कानपुर देहात | अपराध नियंत्रण हेतु चलाए जा रहे अभियान के अन्तर्गत पुलिस को एक बड़ी सफलता हासिल हुई जिसमें पांच किलो गांजा,एक वैगनआर कार, तीन मोबाइल फोन सहित एक तौलने की इलेक्ट्रॉनिक्स मशीन भी पुलिस के हाथ लगी है | पुलिस अधीक्षक के निर्देशन पर चलाए जा रहे अपराधियों पर अंकुश लगाने के अभियान के तहत बुधवार की दोपहर भेवान से केसरी निवादा नहर पटरी पर शिवली पुलिस द्वारा वैगनआर कार सवार दो युवकों को अवैध रूप से रखे गए गांजे के साथ गिरफ्तार कर एन.डी.पी.एस. अधिनियम के तहत कार्यवाही करते हुए जेल भेजा गया है | प्राप्त जानकारी के अनुसार बुधवार की दोपहर कोतवाली प्रभारी हरमीत सिंह , औनहां चौकी प्रभारी धर्मेंद्र सिंह, दीवान बृजेश कुमार, आरक्षी राज दीप,वैभव व सत्यवीर कोतवाली क्षेत्र के अंतर्गत भेवान बस स्टाप पर चलाए जा रहे सघन चेकिंग अभियान के तहत क्षेत्र में होने वाले अपराध के विषय में आपसी बार्तालाप कर रहे थे तभी शिवली की तरफ से एक वैगनआर कार आती हुई दिखाई पडी़ पुलिस को देखकर भेवान से केसरी निवादा नहर पटरी की तरफ तेज रफ्तार से भागने लगी तभी पुलिस को शक हुआ और उसका पीछा करते हुए उसे घेराबंदी कर पकड़ लिया , कार की तलाशी लेने पर कार के अंदर से पांच किलो अवैध गांजा बरामद किया गया , पकड़े जाने पर कार में चालक की सीट पर बैठे मरहमताबाद गांव निवासी पुष्पेन्द्र सिंह यादव उर्फ राहुल पुत्र पदम कांत तथा यात्री सीट पर बैठे कंजड़ डेरा केसरी निवादा गांव का निवासी दिलदार कंजड़ पुत्र स्व० लल्लू से कड़ाई से पूछताछ करने पर दोनों युवकों ने उक्त गांजे को दिल्ली से खरीद कर क्षेत्र में बिक्री करके पैसे कमाने की बात स्वीकार की गई | पुलिस की तलाशी में तीन मोबाइल फोन व तौलने की इलेक्ट्रॉनिक्स मशीन भी बरामद की गई है, दोनों अभियुक्तों को पुलिस द्वारा एन.डी.पी.एस. अधिनियम के अन्तर्गत कार्यवाही करते हुए जेल भेजा गया है |