उत्तर प्रदेश

रामायण एवं वेद कार्यशाला से बच्चों में विकसित होगी संस्कृति और कला के प्रति रुचि

*जीटी 7 डिजिटल न्यूज़ नेटवर्क टीम औरैया, कानपुर मंडलब्यूरो रिपोर्ट, रामप्रकाश शर्मा। 10 मई 2025*
*#अजीतमल,औरैया।*  कस्बा स्थिति  भारत भारती विद्या पीठ में अंतरराष्ट्रीय रामायण एवं वैदिक शोध संस्थान अयोध्या की ओर से ग्रीष्म कालीन कार्यशाला का आयोजन 5 मई से प्रारंभ होकर 10 मई को वैदिक मंत्रोचारण एवं धार्मिक कार्यक्रम के तहत समापन किया गया।
    जनपद औरैया के अजीतमल कस्बे के भारत भारती विद्यापीठ में आयोजित राम चरितमानस गायन एवं वाचन कार्यशाला के अंतिम दिवस पर मुख्य अतिथि प्रदेश अध्यक्ष उत्तर प्रदेश प्रधानाचार्य परिषद राजेश कुमार अग्निहोत्री, विशिष्ट अतिथि जिला मंत्री प्राथमिक शिक्षक संघ औरैया  अरविंद राजपूत ने सयुक्त रूप से कहा कि भगवान प्रभु श्री राम का आदर्श चरित्र हमे अपने जीवन में उतारना चाहिए। उन्होंने  बताया कि प्रभु राम का अपने माता पिता, गुरु, प्रजा,  सेवक और मित्र भाइयों के साथ जैसा व्यवहार था वैसा ही आचरण हम सभी को मिलकर अपनाना होगा तभी सभी का मंगलमय होगा।  वही कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रहे अरविंद दुबे ने कहा कि यह शासन की बेहतर पहल है इससे बच्चे अपने धार्मिक ग्रंथों के बारे में और आदर्श  व्यक्तियों के बारे में जान सकेंगे। कार्यक्रम में आधा सेकड़ा से अधिक छात्र शामिल हुए सभी को मुख्य अतिथि द्वारा प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया गया एवं प्रसाद वितरित किया गया।कार्यक्रम के जिला  समन्वयक महेश शर्मा, मुख्य प्रशिक्षक एवं कार्यक्रम संचालक मनीष मिश्रा एवं सहायक प्रशिक्षक रामजीवन शर्मा के कहा कि ऐसे कार्यक्रमों से बच्चों में अपनी संस्कृति और कला के प्रति रुचि विकसित होगी। प्रभु श्री राम में जिस प्रकार से आश्रम में शिक्षा प्राप्त की उनके बारे में बच्चों के सामने आदर्श प्रस्तुत किए। इस मौके पर सहयोगी के रूप में  सत्यम दुबे,शशांक सैनी,जितेंद्र पाल सिंह,नरेंद्र सिंह कुशवाहा,हेमंत प्रजापति एवं विद्यालय का स्टाफ मौजूद रहा।

Global Times 7

Related Articles

Back to top button