उत्तर प्रदेशलखनऊ

भगवान विश्वकर्मा की पूजा के साथ हुआ होली मिलन

ग्लोबल टाइम्स -7 डिजिटल न्यूज नेटवर्क तहसील रसड़ा सुनील कुमारGT-70029

रसडा़ बलिया

रसड़ा (बलिया)अमावस्या दिन मंगलवार को श्री विश्वकर्मा मंदिर श्रीनाथ मठ रसडा़ पर विधि विधान के साथ भगवान विश्वकर्मा के पूजा किया गया । उसके सभी नामों के आहुति दी गई और आरती हुआ तत्पश्चात होली मिलन का आयोजन किया गया ।जिसमें एक दूसरे को अवीर लगाई गई,आपस में हाथ मिलाते हुए गले मिले,प्रसाद वितरण किया गया यह आयोजन लखनेश्वर विश्वकर्मा सेवा समिति रसडा़ द्वारा कराया गया जिसमें उपस्थित लोगों ने कहा कि होली मिलन आपसी सद्भाव का प्रतीक है सारे गिले शिकवे भुला कर लोग आपस में मिलते हैं।

अपने सुख-दुख का आदान प्रदान करते हैं। इस आयोजन में सर्व श्री समिति के अध्यक्ष दीनदयाल शर्मा,लल्लन शर्मा,राम जी प्रसाद वर्मा श्री नारायण शर्मा,हरिशंकर शर्मा भुनेश्वर शर्मा,अंशदेव विश्वकर्मा,श्री किशुन शर्मा,स्वामीनाथ शर्मा,अखिलेश शर्मा,प्रेम कुमार शर्मा,हंस देव शर्मा,पुजारी हरिद्वार शर्मा, शिव जी शर्मा,दिनेश शर्मा,लाल जी शर्मा,बेचन शर्मा,मिठाई लाल शर्मा इत्यादि ने अपनी सहभागिता दर्ज कराई और अंत में सभी ने भगवान विश्वकर्मा की जयकारा लगाते हुए अपने गंतव्य को गए हैं।

Global Times 7

Related Articles

Back to top button