उत्तर प्रदेश

ग्राम पंचायत पोथी से  करियापुर मार्ग बदहाल

Breaking


ग्लोबल टाईम्स 7 न्यूज नेटवर्क टीम बिधूना/सहार,औरैया संवाददाता चेतन गौर

विकास खंड सहार की ग्राम पंचायत पौंथी से करियापुर के बीच लगभग 700 मीटर सड़क आज भी बदहाल हालत में है। ग्रामीणों का आरोप है कि उन्होंने कई बार संबंधित विभागीय अधिकारियों से शिकायत की, लेकिन हर बार आश्वासन के अलावा कुछ नहीं मिला। नतीजा—सड़क जस की तस पड़ी है। ग्रामीणों का कहना है कि यही रास्ता बच्चों के स्कूल जाने, बाजार आने-जाने और रिश्तेदारों के आवागमन का मुख्य मार्ग है। बरसात के मौसम में इस सड़क पर फिसलन इतनी बढ़ जाती है कि आवागमन पूरी तरह बाधित हो जाता है। कई बार लोग गिरकर घायल भी हो चुके हैं।
सबसे गंभीर बात यह है कि इसी रास्ते से होकर मतदान केंद्र तक जाना पड़ता है। पौंथी निवासी सुशील कुमार सिंह बताते हैं कि पोलिंग बूथ से करियापुर की दूरी करीब 2 किलोमीटर है, जिसमें 700 मीटर की सड़क पूरी तरह खराब है। सड़क पर धूल की मोटी परत जमी रहती है, और अधिकारियों द्वारा झूठी रिपोर्ट लगाकर मामले को रफा-दफा कर दिया जाता है। ग्रामीणों का आरोप है कि यह सड़क मा. राज्यसभा सांसद गीता शाक्य द्वारा प्रस्तावित होने के बावजूद आज तक पूरी नहीं बन सकी। विकास के झूठे वादों से नाराज ग्रामीणों ने चेतावनी दी है कि यदि जल्द सड़क निर्माण शुरू नहीं हुआ तो वे आगामी चुनाव में मतदान का बहिष्कार करेंगे। करियापुर निवासी रामकुमार सिंह, महेंद्र पाल सिंह, श्यामा यादव, विनीत सिंह, चेतन कुमार सिंह, सुरेश राज, नरेश चंद्र, जगदीश पाल सहित अन्य ग्रामीणों ने प्रशासन से मांग की है कि सड़क निर्माण कार्य तुरंत शुरू कराया जाए, ताकि लोगों को वर्षों से झेली जा रही इस परेशानी से राहत मिल सके।
*एंड लाइन:-*
अब देखना यह होगा कि ग्रामीणों की चेतावनी के बाद प्रशासन और जनप्रतिनिधि कब तक इस समस्या पर संज्ञान लेते हैं, या फिर अधूरी सड़क एक बार फिर वादों की धूल में दबी रह जाएगी।

Global Times 7

Related Articles

Back to top button