उत्तर प्रदेश
नायब तहसीलदार ने गांवों के बूथों का लिया जायजा, दिए निर्देश

Breaking
झीझक ,कानपुर देहात, ग्लोबल टाईम्स 7 न्यूज नेटवर्क टीम तहसील ब्यूरो राजेन्द्र प्रताप सिंह।
डेरापुर तहसील के औरंगाबाद, चिरखिरी, झीझक सहित अन्य गांवों में बने मतदाता बूथों का रविवार को उपजिलाधिकारी डेरापुर व तहसीलदार डेरापुर के निर्देशन में नायब तहसीलदार जितेंद्र द्विवेदी ने निरीक्षण किया। इस दौरान सभी बूथों पर बीएलओ मतदाता संबंधी कार्य करते मिले। नायब तहसीलदार ने कहा कि निरीक्षण के दौरान बूथों पर मौजूद बीएलओ को निर्देश दिया गया कि एक जनवरी 2026 तक 18 वर्ष पूरी कर चुके या उससे अधिक उम्र के मतदाताओं को युवा मतदाता सूची में नाम शामिल करने के लिए जागरूक करें। नायब तहसीलदार ने बताया कि निरीक्षण के दौरान सभी बीएलओ अपने बूथ पर मौजूद मिले।





