अज्ञात युवक युवती गंगा में डूबे, युवती का शव बरामद, युवक की तलाश जारी

ग्लोबल टाइम 7
न्यूज नेटवर्क
उन्नाव
फुन्नी त्रिपाठी
उन्नाव तहसील बीघापुर थाना बारा सगवर क्षेत्र के बक्सर घाट पर अज्ञात युवक व युवती के डूब जाने से सनसनी फैल गयी। गोताखोरों द्वारा युवती के शव को बरामद कर लिया गया जबकि खबर लिखे जाने तक युवक की खोज जारी थी। बक्सर स्थित गंगा तट पर रविवार करीब 3 बजे स्नान कर रहे युवक व युवती अचानक डूबने लगे स्नानार्थियों में यह देखकर हड़कंप मच गया । तत्काल ही बक्सर चौकी को दूरभाष द्वारा सूचना दी गयी। आनन फानन में बक्सर चौकी इंचार्ज प्रेम नारायण सरोज के नेतृत्व में गोताखोरों की टीम लगाई गई जिसमें युवती 20 वर्ष के शव को बरामद कर लिया गया जबकि खबर लिखे जाने तक युवक का शव बरामद नही हो सका था । दर्शनार्थियों के अनुसार युवक व युवती एक साथ बहाव में डूब गए। थाना प्रभारी अखिलेश तिवारी ने बताया कि अज्ञात युवक युवती स्नान कर रहे थे। नहाते नहाते गंगा नदी में डूब गए। गोताखोरो की मदद से युवती को नदी से निकाल लिया गया है युवक की तलाश जारी है।






