संकल्प यात्रा के तहत सांसद ने ग्रामों में केंद्र की योजनाओं का किया बखान

लाभार्थियों को प्रमाण पत्र किए वितरित
इटावा सांसद ने केंद्र व राज्य सरकार की योजनाओ के लाभ मिलने के संबध में ग्रामीणों से किया संवाद
जीटी-7, रामजी पोरवाल संवाददाता तहसील औरैया।
03 जनवरी 2024
#औरैया।
भाग्यनगर ब्लाक की ग्राम पंचायत बूढ़ादाना और सौंधेमऊ में बुधवार को विकसित भारत संकल्प यात्रा पहुंची। जिसमें इटावा लोकसभा क्षेत्र के सांसद प्रो० डा० राम शंकर कठेरिया,भाजपा जिलाध्यक्ष भुवन प्रकाश गुप्ता ने भाग लिया। जिसमें केंद्र और राज्य की योजनाओं पर प्रकाश डाला गया। लाभार्थियों को प्रमाण पत्र वितरित किए गये। इस दौरान सांसद ने विकसित भारत संकल्प यात्रा की शपथ दिलाई।
विकसित भारत संकल्प यात्रा के तहत इटावा लोकसभा क्षेत्र के सांसद प्रो० डा० रामशंकर कठेरिया ने कहा कि मोदी की गारंटी गाड़ी देश के कोने-कोने में पहुंच रही है। यह गाड़ी युवाओं और महिला शक्ति दोनों को ही सशक्त कर रही है। उन्होंने कहा कि केंद्र एवं प्रदेश सरकार जन-जन को आर्थिक एवं सामाजिक उत्थान के लिए विभिन्न योजनाओं का संचालन कर रही है, जिसका लोग पात्रता के आधार पर लाभ उठा रहे हैं। उन्होंने कहा कि विकसित भारत को 2047 में विश्व गुरु बनाने का सपना भी साकार होगा। 2047 में भारत जब विकसित देश बनेगा तब कोई गरीब नही रहेगा।प्रधानमंत्री विश्वकर्मा योजना , नमो एप से जुड़ने का आह्वान किया। इस दौरान प्रधानमंत्री आवास योजना, किसान सम्मान निधि, आयुष्मान कार्ड के लाभार्थियों को प्रमाणपत्र देकर सम्मानित भी किया। बूढ़ादाना प्रधान मोहित सिंह एवं सोंधेमऊ प्रधान ने सभी अतिथियों का मालार्पण, शालार्पण, स्मृति चिह्न देकर सम्मानित किया। इस अवसर पर सदर उपजिलाधिकारी अखिलेश कुमार, सीओ औरैया महेंद्र कुमार सिंह, बीडीओ भाग्यनगर अतुल यादव के अलावा अजीतमल ब्लाक प्रमुख रजनीश पांडेय, अछल्दा ब्लाक प्रमुख शरद राना, पंचायत प्रकोष्ठ के जिला संयोजक कमलेश अवस्थी, जिला महामंत्री कौशल राजपूत, मंडल अध्यक्ष जगमोहन सिंह चौहान, जिला मंत्री इंद्रपाल सिंह पाल, डा० नारायण सिंह, रामू पांडेय, आशाराम राजपूत, मनीष कठेरिया, गुड्डू शिवहरे, राहुल गुप्ता, अनुराग दीक्षित, अंकित दुबे, आशीष, कन्हैया, सदानंद के अलावा एडीओ पंचायत मंत्री व प्रधान आदि लोग रहे।