उत्तर प्रदेशलखनऊ

घर की दूसरी मंजिल पर फांसी पर लटकता मिला युवक का शव ..

  • पिता और भाई बाहर थे, घर पर सिर्फ मां और दो बहने थी
  • मृतक युवक मजदूरी करके अपना पेट पालन करता था
    8 मई
    Gt7 न्यूज़ नेटवर्क
    कानपुर। जनपद के साढ़ थानाक्षेत्र की भीतरगांव पुलिस चौकी इलाके में एक युवक ने घर की दूसरी मंजिल पर फांसी लगाकर जान दे दी। उसका शव दुपट्टे के सहारे लटकता मिला। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेने के बाद पोस्टमार्टम के लिए भेजा।
    ग्राम कंधरा भीतरगांव निवासी गेंदालाल के दो बेटे हैं। बड़ा बेटा राहुल दुबई में मजदूरी करता है। जबकि, छोटा बेटा रबी उर्फ छोटू 20 वर्ष गांव में रहकर मजदूरी करता था। पिछले सप्ताह पिता भी पड़ोसी कस्बा जहानाबाद फतेहपुर में मजदूरी करने गया था। पिता राजमिस्त्री का कार्य करता है। जिसके चलते घर पर सिर्फ रबी की दो बहने और मां थी।
    इधर सोमवार की सुबह रबी ने अपने मकान की छत पर बने कमरे के बाहर फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। इसकी जानकारी जब उसकी मां और बहनों को हुई तो कोहराम मच गया। पुलिस को भी सूचना दी गई। मौके पर पहुंची पुलिस ने साक्ष्य जुटाने के लिए फॉरेंसिक टीम को भी बुलाया और शव को कब्जे में लेने के बाद पोस्टमार्टम के लिए भिजवाया। भीतरगांव चौकी इंचार्ज ने बताया कि मामले की जांच की जा रही है।
    फाइल फोटो- मृतक और उसके घर के बाहर मौजूद पुलिस।
Global Times 7

Related Articles

Back to top button