उत्तर प्रदेशलखनऊ
अलग-अलग स्थानों पर, दो युवकों ने की आत्महत्या !
- सजेती में युवक ने जहर खाया, हत्या का आरोप
_घाटमपुर में भी युवक ने जहर खाया हुई मौत
6 अक्टूबर
GT-7 न्यूज नेटवर्क
कानपुर। जिले की कोतवाली घाटमपुर और थाना सजेती क्षेत्र में दो युवकों ने जहरीला पदार्थ खाकर आत्महत्या कर ली। एक मामले में मृतक के पिता ने हत्या किए जाने का आरोप लगाया है। जबकि दूसरे मामले में युवक का शव करीब 3 दिन बाद उसके घर के अन्दर से बरामद किया गया। पुलिस मामले की जांच कर रही है।
पहली घटना सजेती थानाक्षेत्र के रैपुरा गांव में हुई। जहां पत्नी से विवाद के बाद युवक ने जहर खाकर आत्महत्या कर ली। मृतक के पिता ने पत्नी व उसके भाई पर बेटे की हत्या का आरोप लगाया है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।
गांव निवासी रवि जयंत संखवार (35) पत्नी संगीता व बेटे रुद्र (3) व एक बेटी के साथ रहता था। पड़ोसियों ने बताया कि उसका पत्नी से विवाद होता था। सोमवार को हुए विवाद पर पत्नी ने पुलिस को सूचना दे दी तो पुलिस ने उसके खिलाफ शांतिभंग की कार्रवाई कर दी। मंगलवार रात दोनों के बीच फिर से विवाद हो गया तो पत्नी ने इसकी जानकारी अपने मायके घाटमपुर के घुघुवा गांव निवासी भाई सुनील को दे दी।
बुधवार को सुनील गया और समझौते का प्रयास किया। लेकिन दोपहर में ही रवि जयंत ने जहर खा लिया। जिससे उसकी मौत हो गयी। सूचना पर पहुंची पुलिस ने परिजनों से पूछताछ की तो मृतक के पिता राजेन्द्र ने पत्नी व घर आये उसके भाई पर बेटे की हत्या का आरोप लगाया। एसओ जनार्दन सिंह यादव ने बताया कि मृतक के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजने के साथ ही मामले की जांच की जा रही है।
वहीं, दूसरा हादसा घाटमपुर कस्बे के मोहल्ला बसंत बिहार में हुआ। जहां पर
गुजरात से आये युवक ने घर के भीतर जहर खा लिया। दुर्गंध आने पर पड़ोसियों को जानकारी हुई। पुलिस ने शव को बाहर निकाल पोस्टमार्टम के लिए भेजा है।
मोहल्ला निवासी ब्रजेश (40) मूलतः घाटमपुर के नौरंगा गांव का रहने वाला है। लेकिन अपनी पत्नी ऊषा देवी व दो बेटों के साथ गुजरात में रहकर धागा बनाने वाले कारखाने में नौकरी करता था। उसका पिता औरैया में रहता था। बताया गया कि ब्रजेश एक सप्ताह पहले घाटमपुर आया था और बीते 2 अक्टूबर को वह पड़ोसियों को आखिरी बार दिखाई पड़ा था। बुधवार को उसके घर से दुर्गंध होने पर पड़ोसियों को कुछ आशंका हुई तो पुलिस को सूचना दी गयी। मौके पर पहुंची पुलिस ने किसी तरह दरवाजा खोला तो ब्रजेश का शव पड़ा था और पास ही चूहे मार दवा पड़ी थी। पुलिस ने परिजनों को सूचना देकर शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।






